बॉलीवुड

क्या गार्डन में दफन है रवीना टंडन के पति? ऑन कैमरा फिसली एक्ट्रेस की जुबान, देखें Video

रवीना टंडन 90 के दशक की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। वे वर्तमान में 48 साल की हैं। उम्र के इस पड़ाव पर भी उनकी खूबसूरती कमाल की है। वह अभी भी फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा बनती रहती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बड़ी एक्टिव रहती है। खासकर इंस्टाग्राम पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है।

क्या गार्डन में दफन है रवीना टंडन के पति?

रवीना यंग सेलेब्स की तरह इंस्टाग्राम पर रील्स भी बनाती है। उनकी लेटेस्ट रील्स ने सभी फैंस की रातों की नींद उड़ा दी। इस रील में उन्होंने यह हिंट दी कि उनके पति गार्डन में दफन हो सकते हैं। दरअसल रवीना के इस वीडियो में वह घर के बाहर और गार्डन के पास कुर्सी पर बैठी नेल्स चमका रही होती हैं। तभी एक शख्स उनसे पूछता है कि ‘भाभी जी भाई साहब नहीं दिख रहे?’

इस पर रवीना कहती है कि ‘हमारा झगड़ा हो गया है। वह गार्डन में होंगे।’ इस पर शख्स पूछता है ‘मैंने सारा गार्डन देख लिया। वह कहीं नजर नहीं आए।’ ऐसे में रवीना कहती है कि ‘खोद कर देखो।’ बता दें कि रवीना ने सच में अपने पति को गार्डन में नहीं दफनाया है। बल्कि यह तो बस एक हंसी मजाक वाली रील्स थी। यह रील सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी ट्रेंड में भी है।

मजेदार रील्स देख लोटपोट हुआ फैंस

इस फनी रील को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा करते हुए रवीना ने लिखा ” हाहाहा.. मैं ये वाली रील बनाने से खुद को रोक नहीं  सकी! पतियों सावधान! ये एक ट्रेंडिंग रील है।” रवीना के इस मजेदार वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं कई सेलेब्स ने भी कमेंट में हंसने वाली इमोजी बनाई है।

रवीना के इस मजेदार वीडियो पर लोगों के फनी रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “बहुत ही मजेदार। मेरा हंस हंस के पेट दुखने लगा।’ दूसरे ने लिखा “रवीनाजी आज भी आपका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। हमे आपकी सभी कॉमेडी फिल्में पसंद आती है।” एक शख्स कहता है “पत्नी आम जनता हो या बड़ी सेलिब्रिटी पतियों में खौफ सबका ही रहता है।”

यहाँ देखें वीडियो


बताते चलें कि रवीना ने साल 2004 में अनिल ठडानी से शादी की थी। अनिल एक फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं। शादी के बाद रवीना और अनिल को दो बच्चे हुए। इनके नाम राशा और रणबीर है। वहीं शादी के पहले रवीना ने दो लड़कियों छाया और पूजा को गोद भी ले रखा है। हालांकि इन दोनों की अब शादी हो चुकी है।

काम की बात करें तो रवीना को इसी साल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में देखा गया था। इसमें वह एक राजनेता बनी थी। वे जल्द ही पटना शुक्ला नाम की फिल्म में नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button