विशेष

मंदिर में स्कूटी लेकर घुसी पापा की परी, सीधा भगवान के चरणों में गिरी, भगवान ने खुद बुलाया?

‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’ यह गाना आप ने जरूर सुना होगा। कहते हैं जब भगवान का बुलावा आता है तो भक्तों को जाना होता है। लेकिन कुछ भक्त बड़े अड़ियल और आलसी होते हैं। वह बुलावा आने पर भी नहीं जाते हैं। ऐसे में भगवान अपना चमत्कार दिखाता है और उन्हें किसी ना किसी बहाने से बुला ही लेता है। यदि आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं तो यह वीडियो ही देख लीजिए।

मंदिर में स्कूटी लेकर उड़ी पापा की परी

स्कूटी और ‘पापा की परी’ इन दोनों का काफी गहरा नाता होता है। आप ने भी सोशल मीडिया पर स्कूटी गर्ल्स के कई मजेदार विडियो देखे होंगे। अब वैसे तो एक्सीडेंट किसी का भी हो मजे वाली बात नहीं होती है। लेकिन कभी–कभी ये पापा को परियां ऐसी स्कूटी उड़ाती है कि उसे देख हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है। अब भगवान के दरबार में स्कूटी उड़कर ले गई इस लड़की को ही देख लीजिए।

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक स्कूटी गर्ल का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की भगवान के दर्शन करने के बाद स्कूटी स्टार्ट करती है। लेकिन वह एक्सीलेटर इतना ज्यादा खींच देती है कि स्कूटी बेकाबू होकर सीधा मंदिर के अंदर ही घुस जाती है। इतना ही नहीं लड़की स्कूटी से गिरकर सीधा नंदी के पैरों में जाती है। उसे देख ऐसा लगता है मानो वह नंदी के सामने सिर झुका प्रणाम कर रही है।

भगवान ने खुद दरबार में बुलाया?

इस वीडियो को ट्विटर पर @JaikyYadav16 नाम में अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन भी दिया ‘भगवान सर्वशक्तिमान हैं, वो जब अपने दरबार में बुलाएगा आपको जाना ही पड़ेगा।’ इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। वह वीडियो पर बड़ी ही मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

यहां देखें मंदिर में उड़ती पापा की परी

यहां देखें लोगों के मजेदार रिएक्शन

वैसे आप लोगों को पापा की परी का यह वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताएं। वीडियो पसंद आया हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूलें। इस तरह दूसरे लोग भी इंजॉय कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button