बच्ची ने क्यूट अंदाज में गाया ‘हनुमान भजन’, सुनकर खुशी से झूम उठे लोग, बार-बार देख रहे Video

कहते हैं भजन-कीर्तन करने से आपका मन शांत और हल्का रहता है। आप जब ईश्वर की भक्ति में लीन होते हैं तो दुनिया की सारी टेंशन भूल जाते हैं। अक्सर ये देखा जाता है कि बूढ़े लोग ही भजन और कीर्तन जैसी चीजों में दिलचस्पी लेते हैं। युवाओं को इसमें कोई खास दिलचस्पी नहीं होती है। उन्हें तो कोई भजन भी याद नहीं रहता है। यही हाल बच्चों का भी है। उन्हें तो सिर्फ कार्टून देखना ही पसंद होता है।
बच्ची ने क्यूट अंदाज में गाया हनुमान भजन
आज हम आपको एक ऐसी क्यूट बच्ची से मिलाने जा रहे हैं जिसे भजन-कीर्तन करने का बड़ा शौक है। इतना ही नहीं ये बच्ची मुंह जुबानी हनुमानजी के भजन जानती है। उसे बड़े लोगों की भजन मंडली में बैठकर भजन गाना पसंद है। खासकर हनुमानजी का भजन उसका फेवरेट है। यह बच्ची बेहद छोटी है, लेकिन भजन जाने में बड़ी उस्ताद है। उसका भजन गाने का अंदाज बड़ा ही क्यूट है।
हनुमानजी के भजन गाती ये बच्ची सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची एक भजन मंडली में बैठी है। उसके आसपास कई बड़े लोग भजन में लीन है। बच्ची बड़े ही चाव के साथ हनुमानजी के भजन गुनगुना रही है। उसके भजनों पर वहाँ बैठे लोग ताली बजा रहे हैं। बच्ची के भजन से एक बूढ़ी अम्मा बहुत प्रभावित होती है। वह उसके ऊपर से पैसे उसारकर बच्ची को देती है। लेकिन बच्ची यह पैसे लेने से इनकार कर देती है।
लोग बोले- ये होते हैं संस्कार
बच्ची का यह क्यूट वीडियो ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट ने साझा किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “अब तक का सबसे क्यूट भजन”। इस वीडियो को लोग भी बड़ा पसंद कर रहे हैं। इस पर उनके दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “बहुत ही क्यूट बच्ची है। और उतने ही क्यूट अंदाज से भजन गा रही है।” दूसरे ने कहा “आजकल के बच्चे भजन करते हुए कम ही नजर आते हैं। इसके माँ बाप ने अच्छे संस्कार दिए हैं।”
एक शख्स कहता है “बहुत ही सुंदर। मेरा तो एक बार में मन ही नहीं भरा। बार-बार इसे सुन रहा हूं।” फिर एक कमेंट आता है “यार ये बच्ची कितनी क्यूट है। मुझे इससे मिलना है।” बस ऐसे ही और भी लोग बच्ची की तारीफ करने लगे। तो चलिए आप भी इस बच्ची का प्यारा सा भजन सुन लीजिए।
यहां सुने बच्ची का भजन
Cutest Bhajan ❤️😍 pic.twitter.com/zVTh6G0TJ4
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) November 22, 2022
यदि आपको बच्ची का भजन पसंद आया तो इसे दूसरों के साथ शेयर जरूर करें।