बॉलीवुड

उर्फी जावेद ने पहनी अब तक की सबसे रिवीलिंग ड्रेस, भड़के लोगों ने कहा- बाहर फेंको इस कचरे को…

अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसेस से लोगों का ध्यान खींचने वाली मशहूर एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद आए दिन चर्चा में रहती है। उर्फी जावेद अक्सर अजीबो-गरीब ड्रेस पहनकर फैंस के सामने आती है जिसके बाद उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। बता दें, उर्फी अब तक कांच, सीम, जंजीर, फूल पत्तियां और डोरिया जैसी चीजों से बनी हुई ड्रेस पहन चुकी है। अब उर्फी जावेद नेट की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही है जिसमें उनका पूरा बदन दिखाई दे रहा है। इस लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उर्फी जावेद को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं।

urfi javed

उर्फी का रिवीलिंग ड्रेस देख नाराज हुए यूजर्स

वायरल तस्वीरों में तस्वीर में देखा जा सकता है कि उर्फी जावेद ऊपर से नीचे तक हरे रंग की नेट से बनी हुई ड्रेस पहने हुए नजर आ रही है। इस नेट की ड्रेस में ऊर्फी जावेद ने बिकिनी भी कैरी की हुई जो साफ नजर आ रही है। उनका ये ड्रेस अब तक का सबसे रिवीलिंग ड्रेस था जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का माथा ठिनक गया और उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाने लगा।

urfi javed

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ”मच्छर दानी पहनकर निकल गई।” एक ने कहा कि, ”ये वायरस तो कोविड से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है और उससे भी खतरनाक है। इसकी वैक्सीन भी अब तक नहीं मिली है।” इसके अलावा एक ने कहा कि, “हद है मैम! आपने नेट को भी नहीं छोड़ा।

” एक अन्य यूजर ने कहा कि, “इस अवतार में क्यों आई हो?” एक यूजर ने लिखा, “आपको ठंड नहीं लगती क्या?” एक यूजर ने भड़कते हुए कहा कि, “बाहर फेंको इस कचरे को.. हर रोज नंगापन दिखाती है..।” हालाँकि इस दौरान कई लोगों ने उर्फी के कॉन्फिडेंस की तारीफ भी की।

urfi javed

सनी लियोनी भी कर चुकी है उर्फी की तारीफ

बात की जाए उर्फी जावेद काम के बारे में तो इन दिनों वह एमटीवी के रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में नजर आ रही हैं। इस शो में एक्ट्रेस सनी लियोनी ने उर्फी के ड्रेस की तारीफ भी की थी। इसके अलावा पिछले दिनों वह अपने गाने ‘हाय हाय यह मजबूरी..’ को लेकर भी चर्चा में रही थी।

urfi javed

बता दें, उर्फी जावेद अपने करियर में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘मेरी दुर्गा’ और ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। इसके अलावा उर्फी सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा रह चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

बता दें, उर्फी जावेद की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और अक्सर वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा में रहती है। उर्फी अब तक कई बार अजीबो-गरीब ड्रेस पहन कर मीडिया के सामने आ चुकी है और वह हर बार एक अलग अंदाज में पेश होती है।

Related Articles

Back to top button