जब इस हसीना संग एक ही चादर में लिपटे पकडे गए थे धर्मेंद्र, Photos से बॉलीवुड में मचा था हंगामा

हिंदी सिनेमा ‘हीमैन’ कहे जाने वाले सुपरस्टार धर्मेंद्र आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और वह 87 की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है। बता दें, धर्मेंद्र को जल्दी करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा जाएगा। खास बात यह है कि धर्मेंद्र की फैन फॉलोइंग अभी भी कम नहीं हुई है।
आज भी फैंस उनके दीवाने हैं। शुरुआत से ही धर्मेंद्र की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है। आज धर्मेंद्र अपना 87 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उनके जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब वह एक एक्ट्रेस के साथ एक ही चादर में लिपटे हुए नजर आए थे और इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा हो गया था।
ये थी धर्मेंद्र की डेब्यू फिल्म
बता दें, धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘दिल भी तेरे और हम भी तेरे’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘शोले’, ‘यमला पागल दीवाना’, ‘धर्मवीर’, ‘चुपके-चुपके’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘द बर्निंग ट्रेन’, ‘राजपूत’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘मेरा नाम जोकर’, ‘अनुपमा’ और ‘बंदिनी’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में शामिल है। अपनी फिल्मों के साथ धर्मेंद्र अपनी लव लाइफ के कारण भी काफी सुर्खियों में रहे। वही मशहूर एक्ट्रेस और उनकी पत्नी हेमा मालिनी के साथ उनके कई किस्से हैं।
इस एक्ट्रेस संग वायरल हुई थी धर्मेंद्र की तस्वीरें
बता दे फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के चार बच्चे जिनका नाम सनी देओल बॉबी देओल, अजेता और विजेता है। लेकिन जब धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा तो वह हेमा मालिनी को दिल दे बैठे। दरअसल इन दोनों ने फिल्म ‘शोले’ में एक साथ काम किया और फिल्म हिट साबित हुई।
इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में काम किया और दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई फिल्मों में काम करने के दौरान धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक-दूसरे के नजदीक आ गए। डेटिंग के दौरान ही धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कुछ बोल्ड तस्वीरें वायरल हुई थी जिसके बाद बॉलीवुड गलियारों में बवाल मच गया।
हेमा के लिए बदला लिया धर्म
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हेमा मालिनी और धर्मेंद्र अपनी फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के लिए एक फाइव स्टार होटल में रुके हुए थे। फिल्म की शूटिंग के लिए डायरेक्टर दोनों ही सितारों को ढूंढ रहे थे, ऐसे में जब डायरेक्टर उनके कमरे में पहुंचे तो वहां हेमा और धर्मेंद्र एक चादर में लिपटे बैठे थे। बता दे इस दौरान डायरेक्टर ने हेमा और धर्मेंद्र की तस्वीर भी ले ली थी जो काफी वायरल हुई थी।
इस दौरान धर्मेंद्र शादीशुदा थे, ऐसे में हेमा मालिनी से उनका अफेयर काफी चर्चा में रहा। हालांकि धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही धर्म बदलकर हेमा मालिनी से शादी रचाई। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है। दोनों की शादी हो चुकी है।