कभी ऐसी दिखती थीं ‘बिदाई’ फेम पारुल चौहान, अब ट्रासंफॉरमेशन लुक देख थमी रह जाती है निगाहें

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक की मां का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पारुल चौहान काफी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव है। बता दें, पारुल चौहान अपने करियर की शुरुआत में काफी अलग दिखाई देती थी लेकिन अब वह पूरी तरह से बदल चुकी है।
उनके लुक्स में भी काफी बदलाव आ गया और वह पहले से ज्यादा खूबसूरत और हसीन दिखने लगी है। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जिसे देखने के बाद फैंस भी दंग रह गए। तो आइए देखते हैं पारुल चौहान का ट्रांसफॉरमेशन लुक…
बिदाई से मिली असली पहचान
बता दें, पारुल चौहान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘बिदाई’ से की थी। इस सीरियल में पारुल ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जिसका रंग सांवला रहता है। हालांकि पारुल रियल जिंदगी में भी काफी सांवली थी और इसकी वजह से उन्हें यह टीवी शो हाथ लगा था। लेकिन इसी टीवी शो के माध्यम से पारुल एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन कर उभरी।
इसके बाद पारुल चौहान ने ‘धर्म योद्धा’, ‘पुनर्विवाह’ जैसे कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम किया। वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी अहम किरदार निभा चुकी है। जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी तो कई लोग उन्हें सांवले रंग की वजह से ट्रोल करते थे। लेकिब अब उनके ट्रांसफॉरमेशन लुक ने हर किसी को चौंका दिया है।
पारुल चौहान कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुकी है। कई लोगों ने उन्हें सर्जरी का पैकेट भी कहा तो कुछ लोगों का कहना है कि, पारुल हमेशा फ़िल्टर के साथ तस्वीरें साझा करती है।
मां नहीं बनना चाहती एक्ट्रेस
बात करें पारुल चौहान की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने साल 2018 में टीवी एक्टर चिराग ठक्कर के साथ शादी रचाई। दोनों की जोड़ी काफी पॉपुलर है। पारुल पिछले दिनों अपने बयान के कारण सुर्खियों में रही थी। उन्होंने कहा था कि वह मां नहीं बनना चाहती और इस फैसले में उनके पति ने उनका साथ दिया।
एक्ट्रेस ने कहा था कि, “मैं बच्चे पैदा नहीं करना चाहती और मैं इसके बारे में बहुत ओपन हूं। मैं और मेरे पति इस बारे में एक जैसा सोचते हैं। मुझे बच्चे पसंद हैं, लेकिन तब तक जब तक वह किसी और के हों। इसके अलावा मुझे बच्चा पैदा करने के लिए कोई दबाव नहीं डालता। मेरे ससुराल वाले भी मेरे फैसले को सपोर्ट करते हैं। मैं जैसी हूं वैसी हूं।”
बता दें पारुल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें और मजेदार वीडियो साझा करती रहती है।