समाचार

बेवफा प्रेमी की बारात में पहुंची दिलजली प्रेमिका, फिर हुआ कुछ ऐसा बैंड बाजे की जगह आई एम्बुलेंस

प्यार का खुमार जब चढ़ता है तो इंसान सारी सीमाएं लांघ जाता है। वह बस किसी भी हाल में अपने प्यार को हासिल करना चाहता है। लेकिन कई बार प्यार में धोखा भी मिल जाता है। इससे जख्मी दिल गुस्से से लाल हो जाता है। फिर वह ऐसे काम भी कर गुजरता है जो उसे कतई नहीं करने चाहिए। जो समाज की नजरों में गलत है। तो चलिए ऐसी ही एक प्रेम कहानी पर नजर दौड़ाते हैं।

यह लव स्टोरी बिहार के बांका जिले की है। यहां रजौन प्रखंड के उपरामा में उस समय हंगामा मच गया जब दूल्हे की प्रेमिका अचानक आ धमकी। उसने अपने प्रेमी की शादी रुकवाने की हर सभव कोशिश की। उसके घर के बाहर जमकर बवाल काटा। लेकिन जब फिर भी दूल्हा शादी रोकने को तैयार नहीं हुआ तो उसने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर दूल्हा और उसके घरवाले घबरा गए।

प्रेमी की शादी में प्रेमिका ने काटा बवाल

नंदिनी (बदला हुआ नाम) 27 साल की है। वह भागलपुर जिले के कहलगांव स्थित रानीदियारा की रहने वाली है। उसका प्रेम प्रसंग सेना में काम कर रहे एक युवक मोहन (बदल हुआ नाम) से चल रहा था। मोहन सेना में टेक्नीशियन के पद पर मेरठ में तैनात है। नंदिनी और मोहन एक दूसरे के बेहद करीब हुआ करते थे। यहां तक कि दोनों शादी भी करने वाले थे। लेकिन मोहन के घरवालों को नंदिनी पसंद नहीं आई और ये शादी नहीं हो पाई।

हालांकि इसके बाद भी मोहन और नंदिनी मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से बातचीत करते रहे। इस बीच मोहन के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया। 6 दिसंबर को उसकी शादी थी। लेकिन इसकी भनक प्रेमिका नंदिनी को लग गई। बस फिर क्या था वह फौरन शादी रुकवाने मोहन के घर आ गई। मोहन बारात लेकर जाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन नंदिनी ने कई घंटों हंगामा किया।

नशीला पदार्थ खाकर की खुदकुशी की कोशिश

नंदिनी के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद भी मोहन की शादी का प्रोग्राम चेंज नहीं हो रहा था। ऐसे में नंदिनी ने गुस्से में नशीला पदार्थ खा लिया। इससे उसकी तबीयत बगड़ गई। यह देख मोहन और उसके घरवाले घबरा गए। उन्होंने नंदिनी को आनन-फानन में अस्पताल भेजा।

इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि लड़की ने प्रेमी की शादी में नशीली दवा खा ली थी। उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया। फिलहाल हम मामले की जांच कर रहे हैं। लड़की से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कारवाई होगी।

Related Articles

Back to top button