56 की उम्र में 24 साल छोटी इस हसीना पर आया सलमान खान दिल, शूटिंग के दौरान आए एक-दूजे के करीब

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘दबंग’ स्टार कहे जाने वाले सलमान खान एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। ऐश्वर्या से लेकर कैटरीना कैफ जैसी बड़ी अभिनेत्रियों के संग अपने अफेयर के कारण चर्चा में रह चुके सलमान खान का नाम अब इन दिनों बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ जोड़ा जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान अब पूजा हेगडे को डेट कर हैं। तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है?
फिल्म के सेट पर बढ़ी नजदकियां
दरअसल, इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। इसके अलावा फिल्म में शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे सितारे भी दिखाई देंगे। कहा जा रहा है कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और पूजा हेगडे एक-दूसरे के नजदीक आ गए। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पूजा हेगड़े और सलमान खान एक दूसरे को डेट करने लगे हैं।
सेल्फ एक्लेम्ड फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने अपने ट्वीट में लिखा कि, “ब्रेकिंग न्यूज…टाउन में नया कपल सामने आ गया है। मेगा स्टार सलमान खान को पूजा हेगड़े से प्यार हो गया है। सलमान के प्रोडक्शन हाउस ने पूजा को अपनी दो फिल्मों के लिए साइन भी कर लिया है। ये दोनों आजकल साथ में समय बिता रहे हैं और सलमान के करीबी ने भी इस बात को कन्फर्म किया है।”
जैसे ही फैंस की नजर इस ट्वीट पर पड़ी तो इंडस्ट्री में हलचल पैदा हो गई। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है। अभी तक सलमान और पूजा की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।
Salman Khan × Pooja Hegde ♥️#KisiKaBhaiKisiKiJaan ✨ pic.twitter.com/f0rOWZikJB
— BeingHonest😷 (@Itsss_Shivam) December 3, 2022
एक्ट्रेस के बर्थडे में भी शामिल हुए थे सलमान
बता दे, पूजा ने जब अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था तब भी उनके साथ सलमान खान नजर आए थे और इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। कई यूजर्स ने तो इसी दौरान अंदाजा लगा लिया था कि पूजा हेगड़े और सलमान खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि इस तरह की खबरों पर अभी सलमान और पूजा की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में इस पर कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
इन हसीनाओं संग रहा अफेयर
बात की जाए सलमान के अफेयर के बारे में तो करियर की शुरुआत में उनका नाम मशहूर एक्ट्रेस सोमी अली के साथ जुड़ा, लेकिन जल्दी ही यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। सोमी अली के बाद सलमान खान का नाम संगीता बिजलानी के साथ जुड़, लेकिन इनका रिश्ता भी जल्द ही टूट गया। इसके बाद उनकी जिंदगी में मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आई और इन्होंने करीब 4 साल तक एक दूसरे को डेट किया। लेकिन इनकी प्रेम कहानी का भी अंत हो गया।
इसके बाद सलमान खान ने पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को डेट किया है, लेकिन इनका रिश्ता भी शादी के मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। इसके बाद सलमान खान का नाम जैकलीन, जरीन खान और यूलिया वंतूर जैसी एक्ट्रेस के साथ जुड़ता रहा है।