पति विक्की की बाहों में कैटरीना के सुकून के पल, वेडिंग एनिवर्सरी पर वायरल हुई बेडरूम की Photo

बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘बार्बी डॉल’ कही जाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज अपनी शादी की पहली सालगिरह सेलिब्रेट कर रहे हैं। बता दे आज ही के दिन यानी कि 9 दिसंबर 2021 को विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंधे थे और हर चौंक गया था। दरअसल, इनकी प्रेम कहानी काफी सीक्रेट तरीके से शुरू हुई थी जो शादी के बंधन पर खत्म हुई।
जब सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कैटरीना की शादी की तस्वीरें वायरल हुई तो हर कोई सरप्राइज हो गया। आज विक्की कौशल ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी कैटरीना के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें साझा की है और साथ ही खूबसूरत कैप्शन भी दिया है।
पहाड़ों की सैर पर निकले विक्की और केट
पहली तस्वीर विक्की और कैटरीना की शादी की है जिसमें यह दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। वहीं कुछ दूसरी तस्वीरों में कैटरीना एक अलग अंदाज में नजर आई। वहीं तीसरी तस्वीर में कैटरीना विक्की कौशल की बाहों में सुकून से सोते हुए नजर आई। इन तस्वीरों पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
विक्की कौशल ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “समय बढ़ी ही तेजी के साथ आगे बढ़ता है, ये जादुई तरीके से आपके साथ चलता है। शादी का पहला साल मुबारक हो मेरे प्यार, मैं आपसे उस हद तक प्यार करता हूं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।”
View this post on Instagram
बता दें, इन दिनों विक्की और कैटरीना पहाड़ों की ठंडी में एंजॉय कर रहे हैं। कैटरीना ने लाल रंग के टर्टल नेक स्वेटर में भी अपनी खूबसूरत तस्वीर साझा की है। वही विकी ब्लैक टी शर्ट और ब्लैक टोपी पहने हुए नजर आए। दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एन्जॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा, “माय रे ऑफ लाइट हैप्पी वन ईयर……..”
View this post on Instagram
ऐसे शुरू हुई थी कपल की प्रेम कहानी
बता दें, जब विक्की कौशल और कैटरीना ने शादी की थी तो हर किसी के मन में सवाल आया था कि इन दोनों कलाकारों ने ना तो किसी फिल्म में काम किया और ना ही किसी विज्ञापन में यह नजर आए। फिर इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत कैसे हुई। दरअसल, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक पार्टी में मिले थे जिसके बाद यह दोनों एक दूसरे के दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे प्यार में पड़ गए।
इसके बाद विक्की कौशल ने कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज कर दिया और फिर ये शादी के बंधन में बंध गए। करीब एक साल तक दोनों ने काफी सीक्रेट तरीके से एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद इन दोनों की प्रेम कहानी का खुलासा हो गया। फिर जल्द ही कपल ने शादी कर ली।
विक्की और कैटरीना की अपकमिंग फ़िल्में
बात की जाए कैटरीना और विक्की कौशल के वर्कफ्रंट के बारे में तो विक्की जल्द ही फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ में नजर आएंगे जिसमें उनके साथ भूमि पेडणेकर और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में होंगी।
इसके अलावा विक्की के पास ‘सेम बहादुर’ फिल्म है। वहीं कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म ‘टाइगर-3’ में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ सुपरस्टार सलमान खान होंगे। इसके अलावा कैटरीना के पास ‘मेरी क्रिसमस’ और ‘जी ले जरा’ शामिल है।