मनोरंजन

Photos: प्लस साइज़ फिगर होने के बावजूद सोशल मीडिया पर राज करती है वाहबिज दोराबजी, लोग हैं दीवाने

‘प्यार की एक कहानी’, ‘सावित्री’, ‘सरस्वतीचंद्र’ और ‘बहू हमारी रजनीकांत’ जैसे टीवी सिरियल्स में मुख्य भूमिका निभा चुकी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी (Vahbbiz Dorabjee) सोशल मीडिया पर अपने प्लस साइज़ फिगर को लेकर चर्चा में रहती हैं। आमतौर पर अभिनेत्रियों से यही उम्मीद की जाती है कि वे स्लिम ट्रिम दिखें। लेकिन वाहबिज ने इस स्टीरियो टाइप को तोड़ दिया।

हाल ही में एक इंटरव्यू में वाहबिज ने अपने बढ़ते वजन और उससे काम मिलने में होने वाली दिक्कतों पर बात की। वे बताती हैं कि जब लोगों को पता चलता है कि एक मशहूर हस्ती होने के बावजूद मुझे अधिक वजन के कारण बहुत कुछ सहना पड़ता है तो वे हैरान हो जाते हैं। जब एक मेडिकल कंडीशन की वजह से मेरा वजन बढ़ गया था तो कोई मुझे कास्ट नहीं कर रहा था।

मैं जब ऑडिशंस के लिए जाती थी तो लोग मुझ से कहते थे कि आपको अपना वजन कम कर लेना चाहिए। आपको ये बात समझना होगी कि हर किसी का बॉडी स्ट्रक्चर स्लिम नहीं हो सकता है। हर महिला की एक क्षमता होती है।

मैं यह मानती हूं कि हमे अपना वजन कम रखना चाहिए, फिट रहना चाहिए, इससे आपका मेटाबॉलिज्म आपको अच्छे से सपोर्ट करता है। इसलिए मैं रोज जिम भी जाती थी, ताकि एक अलग अंदाज में अच्छी लग सकूं।


अब कुछ मेडिकल कंडीशन्स के चलते मेरा वजन बढ़ गया। ऐसे में जब मैं स्विमसूट पहनती हूं तो लोग मुझे कहते हैं तुम्हारी जांघे बहुत चौड़ी है। तुम्हें यह नहीं पहनना चाहिए। जब आप मोटे होते हैं तो लोग आपको अलग अलग नामों से पुकारते हैं। इससे आपका आत्मविश्वास कमजोर हो जाता है।

 

View this post on Instagram

 

I’m Standing in the Ashes of who I used to be… Photography:- @b99photography Makeup and Hair:- @mua_poojadevpuria

A post shared by Vahbiz Dorabjee (@vahbz) on


अब जरा सोचिए वाहबिज तो एक फेमस एक्ट्रेस हैं। फिर भी उन्हें ये सब झेलना पड़ता है। ऐसे में एक साधारण मोटी लड़की को क्या कुछ नहीं सहन करना पड़ता है। वैसे हर किसी की सोच भी ऐसी नहीं होती है।

सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे हैं जिन्हें वाहबिज का प्लस साइज़ फिगर पसंद आता है। वे उनके इस लुक की तारीफ करते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख 27 हजार फॉलोअर्स हैं।

Related Articles

Back to top button