बेटी को लेकर बड़ी रणबीर कपूर की टेंशन, बात करते-करते हुए भावुक, सता रहा इस बात का डर

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इस समय माता-पिता बनने के सुख का आनंद ले रहे हैं। कपल के घर 6 नवंबर को बेबी गर्ल ने जन्म लिया था। दोनों ने अपनी नन्हीं परी का नाम ‘राहा’ रखा है। यह नाम बिटिया रानी को उनकी दादी नीतू कपूर ने दिया है। राहा एक महीने से ज्यादा की हो गई है। लेकिन अभी तक कपल ने उसकी तस्वीर फैंस के साथ साझा नहीं की है। राहा जब 6 महीने की होगी तब वह उसका चेहरा रिविल करेंगे।
बेटी की इस बात को लेकर टेंशन में है रणबीर
इस बीच रणबीर ने अपनी बेटी राहा को लेकर एक भावुक कर देने वाली बात कही। उन्हें अपनी बेटी के पैदा होने के बाद से एक डर सता रहा है। दरअसल रणबीर हाल ही में सऊदी अरब के जद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गए थे। यहां एक इंटरव्यू के दौरान वे अपनी बेटी को लेकर भावुक हो गए। तो रणबीर ने आखिर ऐसा क्या कहा? चलिए जानते हैं।
इंटरव्यू में रणबीर से पूछा गया कि बेटी के जन्म के बाद आपकी लाइफ में क्या बदला है? इस पर रणबीर ने कहा कि “सबसे पहली बात मेरे दिमाग में ये आई कि आखिर मुझे इस चीज में (बाप बनने का फैसला लेने में) इतना समय क्यों लगा? मुझे पहले ही पिता बनने का सुख ले लेना चाहिए था”
बच्चे जवान होंगे तो मैं बूढ़ा हो जाऊंगा
रणबीर ने अपनी इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा “जब मेरे बच्चे 20 साल के होंगे तो मैं 60 का हो जाऊंगा। तब क्या मैं उनके साथ फुटबॉल खेल पाऊंगा? उनके साथ दौड़ लगा पाऊंगा?” इसके बाद रणबीर ने कहा कि “यह एक ऐसी खुशी है जिसे मैंने आज से पहले कभी महसूस नहीं किया। मैं पिता बनकर बड़ा खुश हूं।”
कुल मिलाकर रणबीर को बस यही इनसिक्योरिटी है कि जब उनके बच्चे बड़े होंगे तो वह बूढ़े हो जाएंगे। उनके साथ शायद ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाएंगे। इसलिए उन्हें सही उम्र में ही शादी कर बच्चे कर लेने चाहिए थे। इंटरव्यू में रणबीर से ये भी पूछा गया कि आप और आलिया काम के साथ बच्चे को मैनेज कैसे करते हैं ?
काम और बच्चे को कैसे करेंगे मैनेज?
रणबीर और आलिया दोनों ही टॉप के सितारें हैं। उनके पास काम की कोई कमी नहीं है। वे हमेशा व्यस्त रहते हैं। लेकिन बेबी के आने के बाद उन्हें चीजों को थोड़ा अच्छे से मैनेज करना होगा। इस बारे में रणबीर कहते हैं कि “मैं और आलिया दोनों ही काम को बराबर अहमियत देते हैं। मैं सिर्फ साल में 180 या 200 दिन काम पर जाता हूं। हालांकि आलिया मुझ से ज्यादा काम करती है। वह मुझ से ज्यादा व्यस्त रहती है।”
रणबीर ने आगे कहा कि “मैं और आलिया साथ मिलकर बेबी के लिए समय निकाल लेंगे। जैसे जब आलिया काम पर जाएगी तो मैं घर पर बेबी का ख्याल रखूँगा। वहीं मेरे जाने पर आलिया बेबी संग घर पर रहेगी।” इसके अलावा रणबीर ने ये भी बताया कि इंसान जब माता पिता बनता है तो वह पहले से अधिक समझदार बन जाता है। चीजों को ज्यादा गहराई से समझता है।