पापा की लगी जॉब तो खुशी से उछल पड़ी बेटी, कसकर दी प्यार की झप्पी, भावुक कर देगा Video

‘इत्ती सी हंसी, इत्ती सी खुशी, इत्ता सा टुकड़ा चाँद का.. ख्वाबों के तिनकों से, चल बनाएं आशियाँ’ बर्फ़ी फिल्म का यह गाना अपने जीवन को हंसी खुशी जीने का रास्ता बता देता है। इस गाने का सार यह है कि जीवन में छोटी-छोटी चीजों पर भी खुश होना सीख लेना चाहिए। जीवन का असली मजा इसी में है कि आप इसका हर पल इन्जॉय करो। बच्चे इस चीज में सबसे ज्यादा माहिर होते हैं। वह हर छोटी बात पर ऐसे खुश होते हैं जैसे उन्हें दुनिया की सारी खुशियां मिल गई हो।
पापा की जॉब लगी तो खुशी से उछल पड़ी बेटी
आज हम भी आपको एक ऐसी ही खुशहाल बच्ची से मिलाने जा रहे हैं। जो अपने पापा की नौकरी लगने पर इतना खुश हुई कि खुशी से नाचने लगी। उसने अपने पापा को प्यार से गले लगा लिया। पिता और बेटी का यह प्यारा मोमेंट देखकर लोग भी भावुक हो गए। साथ ही बच्ची से एक बात सीख ली कि जीवन में हर छोटी-छोटी चीजों में खुशी ढूंढ लेनी चाहिए।
साल 2022 अब खत्म होने वाला है। इस साल सोशल मीडिया पर कई वीडियोज वायरल हुए। लेकिन कुछ ऐसे थे जो सीधा दिल में उतर गए। आज का यह वीडियो भी कुछ ऐसा ही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपनी आँख बंद कर खड़ी है। तभी उसके पापा हाथ में स्वीगी की टीशर्ट लेकर आते हैं। बच्ची समझ जाती है कि पापा को नई जॉब मिल गई है।
पिता को कसकर लगा लिया गले
पापा की नौकरी की खबर पता लगते ही बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। पहले तो वह खुश होकर पापा को कसकर प्यार की झप्पी देती है। फिर खुशी से नाचने कूदने लगती है। बेटी की इतनी खुशी देखकर उसके पिता भी बड़े खुश हो जाते हैं। यह वीडियो 2022 में सितंबर माह में बड़ा वायरल हुआ था। साल के खत्म होने के पहले आप इसे एक बाद फिर से देख लीजिए।
इस वीडियो को लोगों ने बड़ा पसंद किया था। इसे लाखों की संख्या में लाइक्स और कमेंट्स आए थे। यहाँ तक कि खुद स्वीगी कंपनी ने भी इस वीडियो पर कमेंट किया था। उन्होंने इस वीडियो को क्यूट कहा। और बोला कि इसे देखकर हमारा दिल भी खुश हो गया। तो चलिए बिना किसी देरी के आप भी यह वीडियो देख लीजिए।
देखें वीडियो
View this post on Instagram
वैसे जब आपकी या आपके किसी रिलेटिव की पहली नौकरी लगी थी तो आपका क्या रिएक्शन था? अपने अनुभव कमेंट में जरूर साझा करें।