अजब ग़जब

ये कैसे मां-बाप? बच्चे को सांप के साथ छोड़ दिया, खुद मजे से Video बनाने लगे, देखें आगे क्या हुआ

सांप एक ऐसा जीव है जिसकी गिनती सबसे जहरीले प्राणियों में होती है। इसके जहर की एक बूंद आपका काम तमाम करने के लिए काफी होती है। ऐसे में लोग सांप का नाम सुनकर ही डरने लगते हैं। जितना हो सके इस खतरनाक जीव से दूर रहते हैं। लेकिन जरा सोचिए क्या होगा जब ये सांप आपके सामने आ जाए और फन फैलाकर खड़ा हो जाए।

बच्चे के सामने आया सांप

इस स्थिति में अधिकतर लोग वहाँ से भाग जाएंगे। सांप का सामना नहीं करेंगे। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बहादुर बच्चे से मिलाने जा रहे हैं जो सांप के सामने आने पर भी नहीं डरा। इतना ही नहीं वह सांप को अपने कोमल और नाजुक हाथों से दूर भी फेंक देता है। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा फर्श पर बैठा हुआ है। तभी उसके पास सांप आ जाता है। बच्चा इस सांप से घबराता नहीं है। लेकिन वह जैसे ही पास आता है उसके चेहरे पर थोड़ी घबराहट दिखती है। फिर सांप बच्चे के चेहरे के पास आने लगता है। ऐसे में बच्चा सांप को हाथ से झटककर दूर कर देता है।

मां-बाप की हरकत पर लोगों का फूटा गुस्सा

यह पूरा नजारा देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। देखने में ऐसा लगता है कि ये सांप कोई पालतू है। इसका जहर भी निकाल दिया गया होगा। या फिर ये जाहिरिली प्रजाति का सांप नहीं होगा। लेकिन फिर भी यदि ये मासूम पर हमला करे तो उसे घायल कर सकता है। बच्चों को ऐसे जीव से हर हाल में दूर रखना चाहिए। लेकिन यहां तो मां बाप मजे से वीडियो बना रहे हैं।

सांप और बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के होश उड़ा रहा है। इसे देखकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। किसी ने बच्चे की हिम्मत को सलाम किया तो कोई उस मां बाप को दोष देने लगा जो ऐसी चीजें अपनी आँखों के सामने होने दे रहा है। इसके अलावा कुछ ने सांप के प्रति भी चिंता जाहीर की। कहा इनकी जगह जंगल में है, ना कि घर में।

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rajibul Islam (@rajibul9078)

वैसे इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है? हमारी आपको यही सलाह है कि वायरल होने के चक्कर में अपने बच्चों को ऐसी मुसीबतों में कतई नहीं डालना चाहिए।

Related Articles

Back to top button