बॉलीवुड

कहां गुम हो गई ‘ससुराल गेंदा फूल’ की सुहाना? सुपरस्टार गोविंदा से हैं एक्ट्रेस का खास कनेक्शन

टीवी दुनिया के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल गेंदा फूल’ में सुहाना का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस रागिनी खन्ना काफी लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर है। बता दे एक समय पर रागिनी खन्ना अपनी बेहतरीन कॉमेडी और एक्टिंग के लिए जानी जाती थी और उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम भी किया। लेकिन पिछले कुछ सालों से वह एक्टिंग से दूर है ऐसे में फैंस जानने के लिए बेकरार है कि आखिर रागिनी खन्ना कहां है। तो आइए जानते हैं आज कल रागिनी खन्ना कहाँ है?

ragini khanna

सुहाना के किरदार से मिली बड़ी पहचान
बता दें, रागिनी खन्ना ने साल 2008 में टीवी सीरियल ‘राधा की बेटियां कुछ करके दिखाएंगी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह ‘भास्कर भारती’, ‘देख इंडिया देख’, ’10 का दम’, ‘बिग मनी’ जैसे पॉपुलर शो में नजर आई।

ragini khanna

इसी बीच साल 2010 में रागिनी खन्ना ने ‘ससुराल गेंदा फूल’ में काम के माध्यम से काफी सफलता हाथ लगी। इस सीरियल में काम करने के दौरान रागिनी खन्ना को सुहाना के किरदार से पहचाना जाने लगा। इतना ही नहीं बल्कि आज भी कई फैंस रागिनी खन्ना को सुहाना के नाम से जानते हैं।

ragini khanna

बता दें, टीवी सीरियल के अलावा रागिनी खन्ना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया। वह ‘गुड़गांव’, ‘पोशम पा’, ‘धूमकेतु’, ‘भाजी इन प्रॉब्लम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि साल 2022 में उन्हें दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड से भी नवाजा गया था। लेकिन काफी लंबे समय से वह किसी भी सीरियल में नजर नहीं आ रही है। वहीं एक्ट्रेस की तरफ से भी किसी प्रोजेक्ट की कोई अपडेट सामने नहीं आई।

ragini khanna

गोविंदा की भांजी है रागिनी
रिपोर्ट की मानें तो रागिनी खन्ना इन दिनों फिल्म की तलाश है। ऐसे में वह अभी किसी टीवी सीरियल में काम नहीं कर रही है। हालांकि रागिनी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई है और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि रागिनी खन्ना जाने-माने एक्टर गोविंदा की भांजी है। बता दें, रागिनी खन्ना का जन्म महाराष्ट्र में प्रवीण खन्ना और कामिनी खन्ना के घर हुआ।

ragini khanna

ragini khanna

रागनी के अलावा उनका एक भाई भी है जिसका नाम अमित खन्ना है जो कि कई पॉपुलर टीवी सीरियल में काम कर चुका है। वही रागिनी खन्ना की मां कामिनी खन्ना भी एक मशहूर लेखक, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एंकर है। बता दे कामिनी खन्ना सुपरस्टार गोविंदा की बहन है, ऐसे में रागिनी खन्ना उनकी भांजी है। वहीं कृष्णा अभिषेक रागिनी का कजिन ब्रदर है। बता दें रागिनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। लोग उन्हें दोबारा स्क्रीन पर देखना चाहते हैं।

ragini khanna

Related Articles

Back to top button