ऐसा लगता है जैसे हम न्यूड हो चुके हैं… इंटरव्यू के दौरान नरगिस फाखरी ने कही दो टूक

‘रॉकस्टार’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं मशहूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी काफी लंबे समय से बॉलीवुड दुनिया से दूर है। हालांकि वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई है। इसके अलावा नरगिस फाखरी अब तक कई ऐसे बयान दे चुकी है जिसके कारण उनका नाम काफी सुर्खियों में रहा।
अब एक बार फिर नरगिस फाखरी ने अपनी निजी जिंदगी पर खास बातचीत की जिसमें उन्होंने उन्होंने बताया कि वह अपनी प्राइवेट लाइफ में बहुत कुछ चीजें निजी रखना चाहती है लेकिन लोग उसे पब्लिकली शेयर करते हैं। इतना ही नहीं बल्कि नरगिस फाखरी ने निजी जिंदगी का बखेड़ा करने के लिए इंटरनेट को भी दोषी ठहराया है।
काम के बजाय लोग लव लाइफ पर फोकस करते हैं…
हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान नरगिस फाखरी ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातचीत की। नरगिस का कहना है कि, “मैं ऑनेस्ट और ऑथेंटिक हूं और अगल लोग मुझसे मेरे प्राइवेट जीवन के बारे में पूछते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं दिखती है, लेकिन मुद्दा यह है कि वे काम जैसे अहम चीजों की बजाय उस पर फोकर करते हैं।
मुझे अपने प्राइवेट लाइफ के बारे में बात करने में कोई झिझक नहीं, लेकिन मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं अपने काम को हाइलाइट करना पसंद करूंगी। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपने लव लाइफ के बारे में इनकार करते हैं या बात नहीं करते हैं लेकिन यह भी ठीक है। हमें उनकी निजता का सम्मान करने की जरूरत है। लेकिन यह धंधा बड़ा अजीब बन गया है।”
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, “फोन भी जानता है कि हम क्या सोचते हैं क्योंकि वे हमारे कीस्ट्रोक्स दर्ज करते हैं। सोशल मीडिया जानता है कि हम आमतौर पर क्या देखते हैं। इंटरनेट ने निजता की परिभाषा को विकृत कर दिया है। ऐसा लगता है कि हम करीब न्यूड हैं। मुझे कभी-कभी यह सोचकर गुस्सा आता है कि लोग इस बात की परवाह क्यों करते हैं कि मैं किसे डेट कर रहा हूं? लेकिन मैं इसके बारे में अच्छा बनने की कोशिश करता हूं। जब तक मेरी उंगली में अंगूठी नहीं आ जाती मैं तब तक सिंगल हूं। यह मेरा इकलौता कमेंट है।”
नरगिस फाखरी का वर्कफ़्रंट
बता दें, नरगिस फाखरी ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ में काम किया था और इस फिल्म के माध्यम से उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई थी। इसके बाद उन्होंने ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’, ‘मद्रास कैफे’, ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर अचानक वह बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर हो गई। बता दें, आखिरी बार नरगिस को तेलुगु फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ में देखा गया था जो 29 अप्रैल साल 2022 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।