कमाई में बड़े भाई शाहिद को टक्कर देते हैं ईशान खट्टर, घर का नजारा देख टिकीं रह जाएगी नजर: Photos

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता और शाहिद कपूर के छोटे भाई इशान खट्टर अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। बता दे इशान खट्टर ने बहुत ही कम समय में बेहतरीन अदाकारी कर फैंस के दिलों में जगह बना ली है। अपने काम के साथ-साथ इशान खट्टर शुरुआत से ही अपनी निजी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।
इसके अलावा ईशान कमाई के मामले में अपने बड़े भाई शाहिद कपूर को भी टक्कर देने लगे हैं। हाल ही में इशान खट्टर ने अपने घर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया था। तो आइए देखते हैं इशान खट्टर के घर की तस्वीरें….
View this post on Instagram
बता दें, ईशान खट्टर ने मुंबई के बांद्रा इलाके में सी-फेसिंग आलीशान घर खरीदा है। इस घर को इशान खट्टर की भाभी यानी कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने एक मशहूर डिजाइनर से डिजाइन करवाया गया है जिसकी हर एक चीज लग्जरी है। देखा जा सकता है कि इशान खट्टर का घर काफी क्लासी है जिसकी हर एक चीज घर को बेहतरीन लुक दे रही है।
मुंबई के बांद्रा में स्थित यह 3BHK घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। देखा जा सकता है कि घर में कंफर्ट जॉन का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है।
ईशान खट्टर के इस घर में एक लाइब्रेरी भी बनी हुई है जिसमें कई सारी बुक्स रखी हुई है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं ईशान को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है।
इसके अलावा घर का किचन एरिया भी शानदार है, वही डायनिंग टेबल से लेकर ड्राइंग रूम तक हर एक चीज बहुत खास है। इसके अलावा घर के कॉरिडोर में कुछ पेंटिंग्स भी लगी हुई है जो घर को एक नया लुक दे रही है।
बता दे इशान खट्टर के घर की यह तस्वीरें मशहूर इंटीरियर डिजाइनर सारा श्याम ने भी सोशल मीडिया पर साझा की थी जिस पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था।
इसके अलावा शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी कई बार इशान खट्टर के घर की झलक दिखा चुकी है। बता दें, इशान खट्टर अपनी भाभी मीरा राजपूत के बहुत करीब है।
दोनों भाभी देवर हमेशा दोस्त की तरह नजर आते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। इशान खट्टर की बॉन्डिंग अपने बड़े भाई शाहिद कपूर से भी जबरदस्त है। दोनों भाइयों को कई मौके पर एक साथ देखा जा चुका है।