साड़ी पहनकर एयरपोर्ट पहुंची उर्फी जावेद, कैमरा देखते ही बार-बार गिराने लगी पल्लू, हुई ट्रोल

अक्सर अपनी अतरंगी ड्रेसेस के कारण सुर्खियों में रहने वाली ऊर्फी जावेद का नाम तो हर कोई जानता ही है। ऊर्फी जावेद आए दिन एक नई स्टाइल और एक नई ड्रेस के सामने कैमरे के सामने दिखाई देती है। जब वह मीडिया के सामने आती है तो उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है, जिसे कई लोग पसंद करते हैं तो कई लोग बुरी तरह ट्रोल करते हैं। अब हाल ही में उर्फी एयरपोर्ट पर साड़ी पहने हुए नजर आई थी। लेकिन इस दौरान भी उर्फी ने कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद वह एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उर्फी का Video
ऊर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह लाइट पिंक और ऑरेंज कलर की साड़ी पहने हुए नजर आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने ऑरेंज कलर का डीप नेक ब्लाउज भी पहना हुआ जिसमें और भी खूबसूरत लग रही है। बता दे साड़ी पहने उर्फी का ये लुक देखने लायक था। वीडियो में देखा जा सकता है कि, उर्फी कार से उतरते ही पैपराजी को पिज्जा बांटती है।
इसके बाद वह अपनी तस्वीरें भी क्लिक करवाती है, लेकिन इस दौरान उर्फी ने साड़ी में पिन नहीं लगाई थी जिसके कारण हवा चलने पर साडी का पल्लू बार-बार नीचे गिर रहा था। इस दौरान उर्फी बार-बार अपने पल्लू को संभालने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में लोगों ने उन्हें सलाह दी कि इस तरह की साड़ी पहनने पर सेफ्टीपिन का इस्तेमाल कर सकती थी।
View this post on Instagram
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “पहले मैंने सोचा कि इसे क्या हुआ लेकिन फिर वीडियो के बीच में लगा यह कभी नहीं सुधरेगी” एक शख्स ने कहा कि, “मुझे लगा ही था कि साड़ी में झोल है, गिराया ना पल्लू।” एक शख्स ने कहा कि, “जान बूझकर पल्लू गिरा रही है” तो वहीं दूसरे ने कहा कि, “सेफ्टीपिन की तो उसने ड्रेस ही बना ली।” इसके अलावा एक ने कहा कि, “शायद उन्हें सेफ्टी पिंस के बारे में नहीं बताया गया था।” इसके अलावा भी कई लोगों ने उर्फी को ट्रोल किया। हालाँकि कुछ लोगों ने उर्फी के लुक की तारीफ भी की।
इन सेलेब्स ने की उर्फी की तारीफ
बता दें, उर्फी जावेद अब तक सीम, डोरिया, साइकिल की चैन, फूल पत्तियां, मोबाइल, घड़ियां और ना जाने ऐसी कितनी चीजों से बनी ड्रेस पहनकर तहलका मचा चुकी है। जहां उर्फी जावेद को हर कभी ट्रोल किया जाता है तो वहीं कई लोग उनके फैशन की तारीफ भी करते हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह और सनी लियोनी जैसे सेलेब्स उनके कॉन्फिडेंस की तारीफ कर चुके हैं।
बता दे उर्फी ने अपने करियर में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बेपनाह’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘जीजी मां’ जैसी पॉपुलर टीवी सीरियल में काम किया है। इसके अलावा वह सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी है।