जब शूटिंग करते-करते प्रेग्नेंट हो गई ये 8 एक्ट्रेस, किसी ने फिल्म छोड़ी तो किसी को कर दिया बाहर

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी अभिनेत्रियां अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है। बता दें, इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थी। तो किसी ने शादी के तुरंत बाद ही बच्चे को जन्म दे दिया।
इस लिस्ट में नीना गुप्ता से लेकर आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों के नाम शामिल है।लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जो शूटिंग करने के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी। ऐसे में किसी को अपनी फिल्म छोड़नी पड़ी तो किसी को फिल्म से कर दिया। तो आइए जानते हैं कौन है अभिनेत्रियां?
हेमा मालिनी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है हिंदी सिनेमा की ‘ड्रीम गर्ल’ कही जाने वाली पॉपुलर एक्ट्रेस हेमा मालिनी का। बता दें, हेमा मालिनी जब ‘सत्ता पे सत्ता’ की शूटिंग कर रही थी तभी वह प्रेग्नेंट थी। हालांकि उन्होंने प्रेगनेंसी में भी बेहद ही खूबसूरत तरीके से अपने किरदार को निभाया और फिल्म की पूरी शूटिंग की। इस बात का खुलासा हेमा मालिनी ने हाल ही में इंडियन आईडल-13 के सेट पर किया जहां पर वह अपनी बेटी ईशा देओल के साथ पहुंची थी।
काजोल
बता दें, काजोल फिल्म ‘वी आर’ की शूटिंग कर रही थी तब वह प्रेग्नेंट हो गई थी। हालांकि उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की। साथ ही फिल्म का जमकर प्रमोशन भी किया।
माधुरी दीक्षित
बॉलीवुड इंडस्ट्री की ‘धक-धक गर्ल’ कही जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस माधुरी भी फिल्म ‘देवदास’ की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थी। हालाँकि माधुरी अपने काम से पीछे नहीं हटी। उन्होंने फिल्म के गाने ‘हम पे यह किसने हरा रंग डाला’ में काफी वजनी लहंगा पहना था, लेकिन उन्होंने बड़ी खूबसूरती से इस गाने को पूरा किया। आज भी यह गाना सदाबहार है और लोग इसे सुनना पसंद करते हैं।
जया बच्चन
फिल्म ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान जया बच्चन प्रेग्नेंट हो गई थी।रिपोर्ट की माने तो जया बच्चन को डायरेक्टर ने काम करने से इंकार कर दिया था। हालांकि एक्ट्रेस ने फिर भी काम किया। यदि किसी ने फिल्म में गौर किया होगा तो देखा होगा कि इस फिल्म के एक सिन में जाया का बेबी बंप नजर आ रहा है।
फराह खान
मशहूर डायरेक्टर फराह खान भी अपनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ को डायरेक्ट करने के दौरान प्रेग्नेंट हो गई थी। हालांकि प्रेग्नेंट होने के बावजूद फराह खान ने अपना काम पूरा किया और इसके बाद वह तीन बच्चों की मां बनी। बता दे फराह खान एक ऐसी डायरेक्टर है जिन्होंने एक साथ 3 बच्चे को जन्म दिया। अब वह अपने तीनों बच्चों के साथ खुशहाल जीवन जी रही है।
जूही चावला
बता दें, जूही चावला को एक बार अमेरिका में स्टेज शो करने का ऑफर मिला था। लेकिन इस दौरान वह पहली बार प्रेग्नेंट थी, ऐसे में उन्होंने अपने काम के लिए मना कर दिया। वही जब उन्होंने फिल्म ‘झंकार बीट्स’ की शूटिंग की तब वह दूसरी बार प्रेगनेंट हो गई।
ऐश्वर्या
पॉपुलर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय जब अपनी फिल्म ‘हीरोइन’ की शूटिंग कर रही थी तब वह प्रेग्नेंट थी।ऐसे में उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया जिसके बाद मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर को इस फिल्म में लिया गया। बता दे इस दौरान ऐश्वर्या का नाम काफी सुर्खियों में रहा था।
करीना
करीना जब फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग कर रही थी तब वह पहली बार प्रेग्नेंट थी जिसके बाद उनके घर तैमूर अली खान का जन्म हुआ। इसके बाद जब करीना ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग की तब भी मां दूसरी बार प्रेग्नेंट थी। इसके बाद उन्होंने बेटे जहांगीर अली खान को जन्म दिया।