छोटी सी उम्र में दुनिया छोड़ गई ये 5 एक्ट्रेस, अचानक हुए इनके निधन से इंडस्ट्री को लगा था झटका

फिल्म दुनिया से जुड़े ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया। पहली फिल्म के बाद ही फैंस के दिलों पर राज करना बहुत कम कलाकारों को नसीब हुआ है। हालाँकि ऐसे भी सेलेब्स है जो पहली फिल्म में तो कामयाब रहे लेकिन फिर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन कुछ ऐसे भी रहे है जो शुरुआत से लेकर अंत तक फैंस के दिलों की जान रहे। लेकिन फिर जल्द ही इन्होंने दुनिया भी छोड़ दी जिससे फैंस बड़ा झटका लगा। आज हम आपको बताने जा रहे बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने कम ही समय में सफलता हासिल कर ली, लेकिन जल्द ही इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
दिव्या भारती
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्या भारती का जिसकी खूबसूरती देखने के बाद फैंस उन्हें देखते ही रह जाते हैं। बता दे दिव्या भारती ने केवल 14 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और 19 की होते-होते वह बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी थी। दिव्या ने अपने करियर में गोविंदा, ऋषि कपूर, शाहरुख खान और सनी देओल जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया। लेकिन 19 की उम्र में ही वह इस दुनिया को अलविदा कह गई।
बता दे 18 की उम्र में दिव्या ने मशहूर डायरेक्टर साजिद नाडियावाला से शादी रचा ली थी और शादी के कुछ दिन बाद ही अपने घर की पांचवी मंजिल की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई। दिव्या के इस तरह से दुनिया छोड़ना फैंस के लिए बड़ा झटका दे गया।
मीना कुमारी
अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों लोगों के ऊपर कहर ढाने वाली एक्ट्रेस मीना कुमारी ने भी बहुत कम समय में बड़ा मुकाम हासिल कर दिया था। बता दे मीना कुमारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही और यही वजह है कि उन्हें लोग ‘ट्रेजेडी क़्वीन’ कहने लगे थे। महज 39 साल की उम्र में मीना कुमारी दुनिया को अलविदा कह गई।
मधुबाला
जिसकी खूबसूरती देखने के बाद फैंस को कुछ और नजर ना आए ऐसी एक्ट्रेस थी मधुबाला। महज 9 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली मधुबाला भले इस दुनिया में ना हो लेकिन आज भी फैंस उनके दीवाने हैं। उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं और उनके गाने सुनते हैं। बता दे मधुबाला केवल 36 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा।
स्मिता पाटिल
स्मिता पाटिल भी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती थी। स्मिता पाटिल को लेकर कहा जाता है कि वह जिस भी किरदार को निभाती थी वह दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ता था। बता दे स्मिता ने मशहूर एक्टर राज बब्बर के साथ शादी रचाई और साल 1986 में उनके घर बेटे प्रतीक बब्बर का जन्म हुआ। लेकिन बेटे को जन्म देने के कुछ देर बाद ही वह दुनिया को अलविदा कह गई।
श्री देवी
बॉलीवुड की ‘लेडी अमिताभ’ कही जाने वाले अभिनेत्री श्रीदेवी भी जल्द ही इस दुनिया को अलविदा कह गई। श्रीदेवी अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर थी और उन्होंने अपने करियर में कई दमदार किरदार निभाए। 24 फ़रवरी 2018 को श्रीदेवी का निधन हो गया।