बॉलीवुड

गुलाबी साड़ी पहन ‘संध्या बींदड़ी’ ने लगाए ऐसे ठुमके कि फैंस दीवाने हो गए, देखें वायरल Video

‘दीया और बाती हम (Diya Aur Bati Hum)’ की संध्या बींदड़ी यानि दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 14 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। उनका सीरियल ‘दिया और बाती हम’ भले ही बंद हो गया हो लेकिन आज भी वे घर घर ‘संध्या बींदड़ी’ के रूप में ही याद की जाती हैं। दीपिका की अभिनय क्षमता कितनी अच्छी है यह तो आप सभी सीरियल में देख ही चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका डांस (Deepika Singh Dace) भी अच्छे से कर लेती हैं।

पिंक साड़ी में दीपिका ने किया डांस

दीपिका को डांस करने का बहुत शौक है। वे आए दिन अपने डांस के वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। ऐसे में इन दिनों उनका एक डांस वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस विडियो में वे गुलाबी रंग की साड़ी पहने ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

इस दौरान वे बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। खासकर उनके चेहरे के एक्सप्रेसन बड़े ही क्यूट है। लोगों को इस वीडियो में दीपिका की हंसी बड़ी प्यारी लग रही है। इस विडियो को अब तक 2 लाख 79 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

देखें विडियो

 

View this post on Instagram

 

Happy Choti Diwali everyone. #urvashisong ?? #laughternevergoesoutofstyle ?

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on


बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब दीपिका का कोई डांस सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ हो। इसके पहले भी उनके कई डांस वीडियो वायरल हो चुके हैं। उदाहरण के लिए उनका समुद्र किनारे डांस करता हुआ ये वीडियो ही ले लीजिए।


बताते चलें कि दीपिका 31 साल की हैं। उन्होंने 2014 में ‘दिया और बाती हम’ शो के डायरेक्टर रोहित राज गोयल (Rohit Raj Goyal) से शादी रचाई थी। कुछ समय पहले उन्होंने अपने पति संग भी एक वीडियो साझा किया था जो फैंस को बहुत पसंद आया था।

 

View this post on Instagram

 

Bas yuhi ? @rohitraj.goyal

A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on


‘दिया और बाती हम’ के अलावा दीपिका सिंह का ‘कवच’ (Kavach) सीरियल भी बहुत पॉपुलर हुआ था। वैसे आप लोगों को दीपिका का यह डांस वीडियो (Dance Video) कैसा लगा हमे कमेंट कर जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button