मनोरंजन

बिना पल्लू की साड़ी पहन खूब नाची नई नवेली भाभी, अदाएं देख लोग बोले- उफ्फ़ जान ले लोगी क्या? Video

डांस करने और देखने का शौक हर किसी को होता है। खासकर जब कोई लड़की ठुमके लगाती है तो लोग टकटकी लगाए लगातार देखते रहते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी इन दिनों लड़कियों के डांस वीडियो बड़े वायरल होते हैं। इनमें भी कोई देसी भाभीजी यदि अपनी कमरिया हिला दे तो सोने पर सुहागा हो जाता है। आज हम भी आपको एक ऐसी ही भाभी से मिलाने जा रहे हैं।

अलग-अलग साड़ी पहनकर खूब नाची भाभी

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी भाभी का डांस वीडियो बड़ा छाया हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक महिला अलग-अलग रंग की साड़ी पहनकर नाचती है। इस दौरान उसके चेहरे के हावभाव बड़े शानदार होते हैं। वहीं वह डांस स्टेप्स भी कमाल के दिखाती हैं। वह जब नाचती है तो ऐसा लगता है मानो जन्नत से कोई अप्सरा उतार आई हो।

भाभीजी डांस के दौरान फुल एनर्जी में भी रहती हैं। उन्हें नाचता हुआ देख हमारे पैर भी थिरकने लगते हैं। कुल मिलाकर वह अपने डांस से ऐसा जादू चलाती है कि हर कोई उससे मोहित हो जाता है। भाभी ने डांस के लिए गाना भी बड़ा अच्छा चुना। वह ‘सुनैया जान लेगी क्या’ गाने पर कई हॉट मूव्स दिखाती हैं। उन्हें इस तरह नाचता देखना मन को सुकून देता है।

भाभी की अदाएं देख पगलाए लोग

सोशल मीडिया पर भाभी का यह डांस वीडियो Pic Share Official ने यूट्यूब चैनल ने साझा किया है। इसे अभी तक 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देख सभी दिलचस्प कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “भाभी जी ने बहुत ही शानदार डांस किया।” दूसरे ने कहा “आप बहुत सुंदर हैं। काश आप मेरी भाभी होती।” एक कहने लगा “आपके डांस और चेहरे के एक्सप्रेशन बड़े कमाल के हैं।”

 

एक यूजर ने कहा “भाभी जी घर पर अकेली हैं। सास आ जाएगी तो सारा नाच निकल जाएगा।” एक अन्य शख्स कहने लगा “बहुत डांस कर लिया। अब जाओ घर का काम काज कर लो।” बस ऐसे ही और भी कई कमेंट्स आने लगे। तो चलिए अब बिना किसी देरी के आप भी भाभी के शानदार डांस मूव्स देख लीजिए।

यहां देखें भाभी का मस्त डांस

वैसे आप लोगों को भाभी जी का यह डांस कैसा लगा? हमे कमेंट कर अपने विचार जरूर बताएं। इसके साथ ही इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें। ताकि हर किसी का मनोरंजन हो सके।

Related Articles

Back to top button