अजब ग़जब

इंटरनेट का सबसे क्यूट Video: बूढ़ी अम्मा पास ठुमक-ठुमक कर आया पेंगुइन, पकड़ लिया छाता, फिर..

पेंगुइन बड़े ही क्यूट बर्ड होते हैं। खासकर इनकी चाल बड़ी ही प्यारी होती है। यदि आप ने गौर किया हो तो बूढ़ी महिलाएं भी अक्सर ऐसी चलती हैं। ये भी बड़ी प्यारी होती हैं। अब जरा सोचिए क्या होगा जब एक प्यारी बूढ़ी महिला और एक क्यूट पेंगुइन एक दूसरे से टकरा जाएं। यकीनन ये नजारा देखने में बहुत ही प्यारा होगा। आज हम आपको ऐसा ही कुछ दिखाने जा रहे हैं।

बूढ़ी महिला ने बनाया क्यूट पेंगुइन दोस्त

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बूढ़ी महिला और पेंगुइन का वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कहीं जा रही होती है। तभी सामने से एक पेंगुइन आ जाता है। वह महिला को बड़े ध्यान से देखता है। महिला के पास एक छाता भी होता है। वह छाते में बड़ी दिलचस्पी दिखाता है। अंत में उस छाते को पकड़ भी लेता है।

इस दौरान महिला उस पेंगुइन से बहुत बातें करती हैं। यह पेंगुइन भी महिला की बातों को बड़ा ध्यान से सुनता है। महिला विदेशी भाषा में पेंगुइन से खूब बतियाती है। वह उससे कहती है – आप बड़े ही खूबसूरत हो। मैं आपके प्यार करती हूं। आप मेरे बेस्ट फ्रेंड हो। आई लव यू सो मच। क्या मैं आपको चूम सकती हूँ? आप मुझे यहां सबसे अछे लगते हो।

नजारा देख लोग बोले- बहुत क्यूट

जब पेंगुइन महिला का छाता टच करता है तो वह उससे कहती है ‘क्या आप आप मेरा छाता लेना चाहते हैं? आप कल यहां होंगे? मैं आपको कल फिर से देखूंगी’ महिला और पेंगुइन की यह बातें लोगों को बड़ा लुभाती है। लोग इन दोनों के वीडियो को बड़ा पसंद कर रहे हैं। इसे गेब्रियल कॉर्नो नाम के शख्स ने ऑनलाइन शेयर किया है। यह सभी का पसंदीदा वीडियो बना हुआ है।

वीडियो पर दिलचस्प रिएक्शन भी आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा “ये इंटरनेट का सबसे प्यारा वीडियो है।” दूसरे ने लिखा “यदि इंसान और जानवर ऐसे ही साथ मिलकर रहे तो ये दुनिया स्वर्ग बन जाएगी।” एक कहने लगा “जितना क्यूट ये पेंगुइन है। उतनी ही क्यूट ये दादी मां है।” एक ने लिखा “मैं तो ये वीडियो बार-बार देख रहा हूं। बहुत ही क्यूट है।”

यहां देखें पेंगुइन और बूढ़ी महिला का वीडियो

वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा? पसंद आया हो तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।

Related Articles

Back to top button