बॉलीवुड

‘बेशरम रंग’ रिलीज होते ही भड़के लोग, हर तरफ शुरू हुआ ‘पठान’ का बायकॉट ट्रेंड, जानें क्या है वजह?

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा में हैं। फैंस शाहरुख खान और दीपिका की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है।  जब से फिल्म का टीजर जारी किया गया है तभी से फैंस के बीच एक गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।  अब हाल ही में फिल्म का गाना ‘बेशर्म’ रिलीज हुआ जिसे भी भरपूर प्यार मिला, लेकिन कुछ लोगों ने इस गाने के रिलीज होते ही बॉय कट करना शुरू कर दिया है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

सिजलिंग लुक में दिखे दीपिका शाहरुख़

बता दें, फिल्म मेकर्स ने बीते सोमवार को ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ रिलीज किया। इस गाने में दीपिका पादुकोण काफी हॉट एंड बोल्ड किरदार में नजर आई। वही शाहरुख खान का लुक अब तक का सबसे अलग लुक रहा और उन दोनों की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद भी आ रही है, लेकिन कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को बॉयकट करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दीपिका पादुकोण के बिकनी लुक को बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके डांस मूव्स को भी बकवास बताया। लोगों का कहना है कि बॉलीवुड वल्गैरिटी के साथ-साथ हिंसा को भी प्रमोट कर रहा है। इसके अलावा भी बॉय कट करने वालों ने कई तरह-तरह के रिएक्शन दिए।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?

एक यूजर ने दीपिका को ट्रोल करते हुए लिखा कि, “दीपिका पादुकोण ने 30 से ज्यादा फिल्में की हैं और शाह रुख खान का करियर 3 दशक से ज्यादा का बॉलीवुड में रहा है। अगर उन्हें अभी भी अपनी फिल्म को बेचने के लिए ये सब करने की जरूरत पड़ती है, तो ये दर्शाता है कि बॉलीवुड की क्या हालत है और वह कचरा बना रहे हैं। बहुत ही घटिया।”

srk

एक ने कहा कि, “बिना कपड़ों के पहले भी गाने आए आए हैं, लेकिन इतना गंदा कोई नहीं लगा है, इसे बायकॉट नहीं करेंगे तो क्या करेंगे।”

srk

srk

वहीं मध्यप्रदेश में भी इसको लेकर विवाद छिड़ गया। इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 2 के विधायक रमेश मेंदोला ने भड़कते हुए कहा कि, “इस फिल्म को 200-300 रुपये का टिकट खरीदने से तो अच्छा है कि इससे किसी भूखे को भोजन करवा दिया जाए। आपको फिर से याद दिला दूं कि पठान में दीपिका भी हैं, जो पाकिस्तान से आने वाले हिंदू, सिख और ईसाइयों को नागरिकता देने का विरोध कर रही थी।”

शाहरुख़ के फैंस को फिल्म से हैं उम्मीदें

बता दें, शाहरुख खान और दीपिका की यह फिल्म साल 2023 में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में दीपिका और शाहरुख के अलावा जाने-माने एक्टर जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे। शाहरुख को आखरी बार फिल्म ‘जीरो’ में देखा गया था जिसमें वह मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नजर आए थे।

besharam rang

लेकिन उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। अब ऐसे में शाहरुख खान के फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। हालाँकि अब ये तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि पठान क्या कमाल करती हैं ?

Related Articles

Back to top button