दुखद खबर: बॉलीवुड सिंगर अनुराधा पौडवाल के बेटे आदित्य का 35 वर्ष की उम्र में निधन

2020 बॉलीवुड के लिए बहुत बुरा रहा है। इस साल हमने कई बड़ी हस्तियों को खो दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में मौत का यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड की फेमस बैकग्राउंड सिंगर और भक्ति गायिका अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) के बेटे आदित्य पौडवाल (Aditya Paudwal) इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उनका आज (12 सितंबर) सुबह निधन हो गया है।
किडनी की बीमारी से थे ग्रसित
बताया जा रहा है कि आदित्य को किडनी संबंधित कुछ परेशानी थी। उनकी तबीयत भी पिछले कुछ महीनों से खराब थी। वे हॉस्पिटल में भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा था। लेकिन किडनी फेल होने के चलते उनका निधन हो गया। आदित्य की उम्र महज 35 वर्ष थी।
मां की तरह गाते थे भजन
अपनी मां अनुराधा पौडवाल की तरह आदित्य भी भजन गाया करते थे। ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में उनका नाम भारत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्देशक के रूप में दर्ज है।
परिवार पर टूट दुखों का पहाड़
View this post on Instagram
#happytimes #Loksatta #musicalfamily… #ArunPaudwal #AdityaPaudwal #KavitaPaudwal #AnuradhaPaudwal
महज 35 वर्ष की उम्र में आदित्य का निधन हो जाने से पौडवाल परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। आदित्य मरने के बाद अपने परिवार में मां अनुराधा पौडवाल और बहन कविता पौडवाल (Kavita Paudwal) को पीछे छोड़ गए हैं। कविता भी एक गायिका है। आदित्य के पिता अरुण पौडवाल (Arun Paudwa) का काफी समय पहले निधन हो चुका है। वे बॉलीवुड में म्यूजिक कम्पोजर थे।
इंडस्ट्री में शौक की लहर
आदित्य के जाने से फिल्म इंडस्ट्री में दुख का माहोल है। लोग पौडवाल परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त कर रहे हैं। सिंगर अदिति सिंह शर्मा ने भी आदित्य के जाने पर दुख प्रकट किया है। फिलहाल आदित्य की मौत से जुड़ी और भी डिटेल आने का इंतजार है।