बॉलीवुड

विशाल सिंह नहीं बल्कि ये शख्स बना देवोलिना का दूल्हा, चेहरा देख सरप्राइज हुए फैंस: Inside Photo

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ देवोलीना की शादी की हल्दी से मेहंदी तक की तस्वीरें वायरल हो रही है। लेकिन फैंस को उनके दूल्हे के बारे में कोई खास जानकारी नहीं थी।

devoleena

फैंस कयास लगा रहे थे कि देवलीना भट्टाचार्य ने ‘साथ निभाना साथिया’ में अपने को स्टार रहे विशाल सिंह से ही शादी करने वाली है और दोनों के अफेयर की खबरें भी जोरों शोरों पर थी। लेकिन अचानक देवोलिना ने अपने दूल्हे के साथ फोटो शेयर कर दी जिसके बाद फैंस भी चौंक गए। तो आइए जानते हैं देवोलीना भट्टाचार्य ने किससे शादी रचाई?

devoleena

दरअसल, पिछले 2 दिन देवोलिना की शादी की रस्मों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ तस्वीरों में वह विशाल सिंह के साथ दिखाई दी जिसमें वह बेहद खुश नजर आई। इससे पहले विशाल सिंह के साथ उनकी कुछ तस्वीरें भी वायरल हुई थी।

devoleena

इस दौरान चर्चा होने लगे थी कि विशाल और देवोलिना ने सगाई कर ली है। अब जब शादी की तस्वीरें सामने आई तो तब भी सबको यही लगा था कि देवलीना ने विशाल सिंह से शादी रचाई है, लेकिन अंत में जब उन्होंने असल दूल्हे का खुलासा किया तो हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई।

devoleena bhattacharjee

जी हाँ.. देवोलिना ने विशाल सिंह से नहीं बल्कि मशहूर जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी रचाई है। उन्होंने अपने पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “हां अब मैं प्राउडली कह सकी हूं कि मेरी शादी हो गई है। अगर मैं चिराग लेकर भी डूंडती तो तुझ जैसा नहीं मिलता। आप मेरे दुआओं का जवाब हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप सभी को बहुत सारा प्यार। हमें अपनी दुआओं में याद रखिएगा।”

devoleena bhattacharjee

बता दें, देवोलीना के ब्राइडल लुक को देखकर लोग हैरान रह गए थे। हर किसी को लग रहा है कि, एक्ट्रेस केवल प्रैंक कर रही है। ऐसे में एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप ऐसे प्रैंक क्यों करते हो।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘आशा करता हूं कि ये शादी सच होगी।’ इसके अलावा भी कई लोगों ने देवोलिना को कहा था कि, वह अपने फैंस के साथ इस तरह का मजाक न करें, हालाँकि अंत में देवोलिना की शादी सच निकली जिसके बाद फैंस ने उन्हें शादी की बधाई दी।

devoleena bhattacharjee

मीडिया रिपोर्ट की माने तो शहनवाज शेख और देवोलिना की मुलाकात जिम में हुई थी। दोनों करीब 2 साल तक एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। गौरतलब है कि देवलीना भट्टाचार्जी साथ निभाना साथिया में गोपी बहू के रोल के लिए मशहूर है। इसके अलावा वह ‘लाल इश्क’ में भी दिखाई दे चुकी है। वह बिग बॉस 13 में भी नजर आ चुकी है। इस दौरान उनकी दोस्ती सिद्धार्थ शुक्ला के साथ काफी चर्चा में रही थी।

Related Articles

Back to top button