KBC-14 : कंटेस्टेंट की बात सुन खुद को ही थप्पड़ मारने लगे अमिताभ बच्चन, जानें ऐसा क्या हुआ?

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने क्विज ‘शो कौन बनेगा करोड़पति 14’ को लेकर चर्चा में है। शो में अब तक कई कंटेस्टेंट आए जिनके साथ अमिताभ बच्चन ने बड़े ही सहज स्वभाव के साथ बातचीत की। इसके अलावा शो में जूनियर कंटेस्टेंट भी आते हैं जिनकी बातें सुनकर खुद अमिताभ बच्चन दंग रह जाते हैं।
अब तक शो में कई जूनियर कंटेस्टेंट भी आ चुके हैं जिनके साथ अमिताभ बच्चन भी बिल्कुल बच्चे बन जाते हैं और उनसे बेहद सहजता से बातचीत करना पसंद करते हैं, ताकि बच्चे भी उनके साथ घुल मिल कर बात करने लगे। लेकिन इसी बीच बिग बी एक छोटे से बच्चे से बातचीत करते-करते खुद को ही थप्पड़ मारने लगते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ video
दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति 14 के जूनियर स्पेशल एपिसोड में 9 साल का एक बच्चा आया जिसका नाम आर्यव है। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर अपनी जगह बनाई और वह बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ अमिताभ बच्चन से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे आर्यव अहमदाबाद के रहने वाले हैं। जब वह अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठते हैं तो बताते हैं कि उनका लक्ष्य अमिताभ बच्चन के सामने बैठना था और उनका ये सपना पूरा भी हो गया। इस दौरान आर्यव अमिताभ बच्चन का एक रिपोर्ट कार्ड भी दिखाते हैं।
रिपोर्ट कार्ड के अनुसार खेल के दौरान अमिताभ बच्चन गलती कर बैठते हैं जिसके बाद वह खुद को ही थप्पड़ मारने लगते हैं। दरअसल इस दौरान कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन को बताता है कि उन्होंने बच्चे का नाम गलत तरीके से बोला। बच्चा कहता है कि, “आपने मेरा नाम गलत बोला है…आपने ‘आरव’ बोला है…मेरा नाम आर्यव है।” ऐसे में बिग बी बच्चे की बातें सुनकर खुश हो जाते हैं और खुद को ही थप्पड़ मारने लगते हैं।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन का ये मजाकिया अंदाज देख वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं। हालाँकि ये कोई पहला मौका नहीं जब बिग बी बच्चों के साथ इस तरह की मस्ती करते हुए नजर आए हो। वह अक्सर जूनियर कंटेस्टेंट के साथ बच्चे बन जाते हैं।
बिग बी का वर्कफ़्रंट
बात की जाए बिग बी के वर्कफ्रंट के बारे में तो हाल ही में उन्हें फिल्म ‘ऊंचाई’ में देखा गया था। इससे पहले वह फिल्म ‘ब्रह्मा शास्त्र’ में नजर आए थे जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन, शाहरुख खान और मौनी रॉय सितारे दिखाई दिए। वहीं ऊंचाई में वह अभिनेता अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सृका ठाकुर जैसे सितारों के साथ दिखाई दिए। बता दे अमिताभ बच्चन के पास अभी भी कई फिल्में हैं जिसमें ‘तख्त’ और ‘मेडे’ शामिल है।
z