जाह्नवी का ये लुक देख याद आएगी ‘उमराव जान’ की रेखा, शाही अंदाज में दिखा चांद सा रोशन चेहरा

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को भला कौन नहीं जानता। बता दें जाह्नवी कपूर ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना ली है और उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। जाह्नवी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं जाह्नवी कपूर का एक ऐसा फोटोशूट जिसे देखने के बाद आपको सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की याद आने लगेगी। तो आइए देखते हैं जाह्नवी कपूर के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें…
दरअसल, जानवी कपूर ने हाल ही में एक लेटेस्ट फोटो शूट करवाया जिसमें उनका अंदाज एक दम महारानी की तरह लगा। इसके अलावा उनका लुक काफी हद तक रेखा की फिल्म ‘उमराव जान’ से मिलता हुआ है जिसे देखने के बाद फैंस उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जाह्नवी कपूर पिंक और ग्रीन कलर का आउटफिट पहने हुए सोफे पर बैठी हुई है।
इस दौरान उनका अंदाज किसी शाही हसीना से कम नहीं लग रहा है और वह इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में जाह्नवी कपूर ने एक नेट का दुपट्टा लिए अपना चेहरा ढका हुआ है जिसमें उनकी सादगी और खूबसूरती देखने लायक है। इतना ही नहीं बल्कि उनकी माथे की बिंदी ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।
जाह्नवी कपूर ने अपने इस खूबसूरत लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी ज्वेलरी और ग्लौसी मेकअप का सहारा लिया। साथ ही कान के बड़े झुमके, गले में हार और जालीदार दुपट्टा, वहीं उनकी बड़ी-बड़ी ऑंखें उनकी खूबसूरती बयां रही है।
इन तस्वीरों को साझा करते हुए जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में लिखा कि, “सच में दुआ कर रही हूं कि मुझे जल्द ही एक पीरियड फिल्म करने को मिले..तब तक पुरानी दुनिया के फोटोशूट कराने होंगे।”
हाल ही में जाह्नवी मालदीव भी पहुंची थी जहां से उन्होंने अपनी कुछ बिकिनी तस्वीरें साझा की थी। इस दौरान येलो बिकिनी पहने हुए जाह्नवी कपूर बेहद ही हसीन लग रही थी। कहा जा रहा था कि, जाह्नवी अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ मालदीव पहुंची थी।
बात की जाए जाह्नवी कपूर के वर्कफ़्रंट के बारे में तो हाल ही में हुआ फिल्म ‘गुड लक जैरी’ और ‘मिली’ में दिखाई दी थी। दोनों ही फिल्मों में जाह्नवी की एक्टिंग को पसंद किया गया लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं किया। बता दें जाह्नवी कपूर अब जल्द ही फिल्म ‘बवाल’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने एक्टर वरुण धवन मुख्य किरदार में दिखाई देंगे।