नवाजुद्दीन की बेटी को देख टिकी रह गई फैंस की नजर, हॉलीवुड एक्ट्रेस Zendaya से हुई तुलना

बॉलीवुड सिनेमा के जाने माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे कलाकार हैं जो अपने किरदार में जान डाल देते हैं। जब भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोई किरदार निभाया है तो वह दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहे। अब इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हड्डी’ को लेकर चर्चा में हैं जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर महिला का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म का लुक वायरल हो चुका है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्हे देखने के बाद अभिनेता की बेटी को हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस जैंडाया की कॉपी बताया जा रहा है।
पहली बार में लाइम लाइट में आई एक्टर की बेटी…
दरअसल, हुआ यूं कि हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ऐसे में पहली बार उनकी बेटी शोरा भी उनके साथ नजर आई। इस दौरान शोरा ने अपने पिता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ कैमरे के सामने जमकर पोज दिए।
शोरा पहली बार में ही लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही। इस दौरान शोरा बेहद ही सिंपल और क्लासी लुक में दिखाई दी और कैमरे के सामने उन्होंने स्टाइलिश तरीके से पोज दिए जिन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया।
View this post on Instagram
देखा जा सकता है कि शोरा अपने पिता के साथ लाइट ब्लू कलर के डेनिम जींसऔर जैकेट पहने हुए नजर आई। इस दौरान उन्होंने अपने बालों का हाई बन बनाया हुआ था, वहीं उनकी खूबसूरती ने लोगों का ध्यान खींचा। बता दे शोरा की तस्वीरें वायरल होने के बाद ज्यादातर लोग उनकी तुलना हॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस ज़ेंडाया से कर रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “कितनी सिंपल फैमिली है।” एक ने कहा कि, “बहुत सुंदर है मैंने पहली बार इसे देखा है।” एक अन्य ने कहा कि, “न्यू नेशनल क्रश” तो एक अन्य ने लिखा है, “नवाज की बेटी कितनी क्यूट है।”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अपकमिंग फ़िल्में
बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म ‘हड्डी’ के अलावा ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरे’, ‘जोगीरा सारा रा-रा’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। आखिरी बार नवाज को फिल्म ‘हीरोपंती-2’ में देखा गया था। बता दें कि, नवाजुद्दीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान के साथ फिल्म ‘सरफरोश’ के जरिए की थी। इसके बाद वह ‘रमन राघव’, ‘बदलापुर’, ‘टिंकू वेड्स शेरू’, बजरंगी भाईजान’, ‘सीरियस मेन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘किक’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।