Video:सड़क पर खेल रहे थे छोटे भाई बहन, अचानक आई क्रेन, सामने फौलाद बनकर खड़ी हो गई बड़ी बहन, फिर..

भाई और बहन का रिश्ता बड़ा ही पावरफुल होता है। ये आपस में चाहे कितने भी लड़ाई झगड़े कर ले, लेकिन इनका प्यार कभी कम नहीं होता है। यह हर सुख और दुख में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं। खासकर बड़े भाई बहन अपने से छोटों का बहुत ख्याल रखते हैं। कहते हैं एक बड़ी बहन मां तो बड़ा भाई पिता समान होता है। वह आपको हर मुसीबत से बचाता है।
भाई-बहन पर आई मुसीबत
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक छोटी सी बच्ची का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक छोटी बच्ची अपने छोटे भाई बहन को एक बड़ी सी क्रेननुमा गाड़ी से बचाती है। बच्ची की केयर और बहादुरी देखकर लोग बड़े इंप्रेस हो रहे हैं। हर कोई कमेंट कर बच्ची की तारीफ कर रहा है। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर बच्ची ने ऐसा क्या कर दिया।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर तीन बच्चे खड़े हैं। यह देखने में कोई कंस्ट्रक्शन साइट लग रही है। वैसे तो ये तीनों ही बच्चे काफी छोटे हैं, लेकिन इनमें एक बच्ची बाकी दो से थोड़ी बड़ी है। जब ये बच्चे खेल रहे होते हैं तो वहां पर एक बड़ी सी क्रेन सामान लेकर आती हुई दिखाई देती है। ऐसे में बड़ी बच्ची फौरन एक्टिव हो जाती है।
बच्ची ने जान दाव पर लगाकर बचाया
बच्ची अपने छोटे भाई और बहनों के सामने हाथ फैलाकर खड़ी हो जाती है। ताकि उन्हें कोई भी चोट ना लगे। इसके बाद वह गाड़ी चला रहे ड्राइवर को रुकने के लिए कहती है। ड्राइवर बच्ची को देखकर गाड़ी रोक देता है। फिर बच्ची अपने दोनों भाई बहन को धीरे-धीरे अंदर ले जाती है। इसके बाद क्रेन वहाँ से चली जाती है और बच्चे अपनी बड़ी बहन की वजह से सुरक्षित बच जाते हैं।
25 सेकंड का यह वीडियो Yoda4ever नाम के ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “छोटी बच्ची ने अपनी बड़ी बहन होने की जिम्मेदारी को बहुत गंभीरता से ले लिया।” इस वीडियो को लोग बड़ा पसंद कर रहे हैं। कमेंट में लड़की की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने कहा बड़ी बहनें ऐसी ही होती हैं। तो कोई बोला ये बच्ची बड़ी बहादुर है।
यहां देखें बहादुर बड़ी बहन का वीडियो
Little girl takes her big sister job seriously…👧👼❤️ pic.twitter.com/5fDG2XVJ1g
— 𝕐o̴g̴ (@Yoda4ever) December 14, 2022
वैसे आपके बड़े भाई या बहन आपका कैसे ख्याल रखते हैं? अपने अनुभव कमेंट में साझा करें।