समाचार

कमरे में बुलाकर अश्लील हरकत करता था हेडमास्टर, छात्राओं ने झाड़ू-डंडे से कर दी धुनाई – Video

शिष्य और गुरु का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है। एक गुरु अपने शिष्य को उचित शिक्षा और सही मार्गदर्शन देता है। लेकिन क्या होगा जब शिक्षा का यह गुरु अपनी ही छात्राओं को गंदी निगाहों से देखे, उनके साथ अश्लील हरकत करे, यौन उत्पीड़न की कोशिश करे। ऐसे शिक्षक गुरु नहीं हैवान कहलाने के लायक हैं। कर्नाटक के मंड्या जिले में भी एक हवस का भूखा हेडमास्टर है। उसकी हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने उसे ऐसा सबक सिखाया कि वह जिंदगीभर याद रखेगा।

अश्लील हरकत करने वाले टीचर को छात्राओं ने पीटा

दरअसल कर्नाटक के मंड्या जिले में हॉस्टल की कुछ छात्राओं ने अपने हेडमास्टर की पिटाई कर दी। चिन्मय आनंद मूर्ति नाम के इस हेडमास्टर के पास गर्ल्स हॉस्टल का चार्ज भी था। आरोप है कि वह अक्सर छात्राओं को अपने कमरे में बुलाकर गंदी हरकतें करता था। कभी उन्हें अश्लील वीडियो देखने पर मजबूर करता तो कभी गलत तरीके से छूता। वह छात्राओ को मुंह बंद करने की धमकी भी देता था। बात ना मानने पर छात्राओं के ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर अभद्र टिप्पणी करने की बात कहता था।

14 दिसंबर को उसने अपनी हरकतों की हद ही पार कर दी। वह एक छात्रा संग यौन उत्पीड़न की कोशिश करने लगा। ऐसे में जब छात्रा ने चिल्लाकर शोर मचाया तो बाकी छात्राएं भी बाहर आ गई। सभी पहले से ही हेडमास्टर की हरकतों से गुस्सा थे। ऐसे में उन्होंने इस बार उसे हाथ से जाने नहीं दिया। उसका पीछा कर उसकी डंडों और झाड़ू से पिटाई कर डाली। इसका एक वीडियो भी बनाया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आदतन अपराधी है हेडमास्टर

बताया जा रहा है कि यह हेडमास्टर आदतन अपराधी है। इसके पहले भी उसके ऊपर कई छात्राओं को परेशान करने के आरोप लग चुके हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर आई। उन्होंने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं शोर शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण भी छात्रावास के पास आ गए। सभी आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करने लगे। फिर गर्ल्स हॉस्टल वार्डन की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर के विरुद्ध नाबालिग लड़कियों को परेशान करने व यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर सोशल मीडिया पर लोग भी इस आरोपी हेडमास्टर के लिए सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button