कहां गुम हो गई ‘राजा की आएगी बारात’ फेम अंजलि अबरोल? सनी देओल संग कर चुकी है काम

बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया से जुड़े ऐसे कई कलाकार है जो आते ही दर्शकों के दिलों पर छा जाते हैं। वहीं कुछ कलाकार काफी मेहनत करने के बावजूद इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाते और फिर गुमनामी की जिंदगी जीने लगते हैं। इसके अलावा कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो बड़ा नाम तो कमा लेते हैं लेकिन फिर धीरे-धीरे यह इंडस्ट्री से गायब होने लगते हैं।
ऐसे में इनके फैंस दुखी हो जाते हैं। एक ऐसी ही एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने करियर में खूब नाम कमाया लेकिन कुछ सालों से वह इंडस्ट्री से गायब है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं टीवी दुनिया के पॉपुलर सीरियल ‘राजा की आयेगी बरात’ में नजर आने वाली एक्ट्रेस के बारे में कि, अब वह कहाँ है?
15 की उम्र में एक्टिंग करने लगी थीं अंजलि
दरअसल, हम बात कर रहे हैं छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा अंजली अबरोल के बारे में। बता दे आज अंजली अबरोल अपना 32 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। उन्होंने टीवी की दुनिया से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में बड़ी सफलता हासिल की। जब अंजली अबरोल 15 साल की थी तभी उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर ली थी।
अंजली अबरोल को सबसे पहले टीवी सीरियल ‘राजा की आयेगी बरात’ में देखा गया जिसमें उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इस शो के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त बन गई।
इसके बाद अंजलि अबरोल कई टीवी शोज का हिस्सा बनी जिसमें ‘देवों के देव महादेव’, ‘हातिम’, ‘छज्जे छज्जे का प्यार’, ‘नच बलिए 4’ जैसे टीवी शोज में काम किया। इसके बाद अंजलि ने साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ में काम किया जिसमें वह मशहूर एक्टर सनी देओल के साथ नजर आई।
इसके बाद साल 2020 में अंजलि ने पॉपुलर सीरियल ‘तुझसे है राब्ता’ में काम किया जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया। लेकिन इसके बाद वह किसी सीरियल में नजर नहीं आई।
अब क्या करती है एक्ट्रेस?
बता दें, इन दिनों अंजलि अबरोल सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस के साथ जुड़ी हुई है और अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती है। अंजलि की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। अंजलि अबरोल निजी जिंदगी में काफी ग्लैमरस अंदाज में रहना पसंद करती है।
यदि आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालेंगे तो देख पाएंगे कि, उनका अकाउंट ग्लैमरस तस्वीरों से भरा पड़ा हुआ है। अभी फिलहाल एक्ट्रेस के अपकमिंग प्रोजेक्ट की कोई ख़ास जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस खुद भी एक्ट्रेस को सुनहरे पर्दे देखने के लिए उत्साहित है।