47 करोड़ रु में खरीदा नया हेलिकॉप्टर, सीधा मंदिर ले जाकर किया लैंड, पुजारी से करवाई पूजा – Video

जब भी किसी के घर कोई नया वाहन जैसे बाइक या कार खरीदा जाता है तो वह उसे सबसे पहले मंदिर में पूजा के लिए ले जाता है। आप ने भी ऐसा कई बार किया होगा। लेकिन क्या होगा जब कोई नया हेलिकॉप्टर खरीदे। तब शायद वह अपने घर ही उसकी पूजा कर ले। लेकिन हैदराबाद के एक कारोबारी तो नया हेलिकॉप्टर खरीदने के बाद सीधा उसे मंदिर ले गए। यहां उन्होंने पूरे नियम कायदों से हेलिकॉप्टर की पूजा करवाई।
मंदिर में हुई हेलिकॉप्टर की पूजा
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर के बाहर एक हेलिकॉप्टर खड़ा है। पुजारी इस हेलिकॉप्टर की पूजा पाठ कर रहे हैं। वहीं आसपास खड़े लोग इस नजारे को हैरतभरी नजरों से देख रहे हैं। जानकारी के अनुसार ये हेलिकॉप्टर हैदराबाद के कारोबारी बोनीपल्ली श्रीनिवास राव का है। वे प्रतिमा ग्रुप के मालिक हैं।
वह अपने नए हेलिकॉप्टर को पूजा के लिए हैदराबाद से लगभग 100 किमी दूर यदाद्री में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर के पास लाए। यहां मंदिर के तीन पुजारियों ने मिलकर हेलिकॉप्टर के लिए विशेष पूजा की। सभी रस्मों को निभाया गया। श्रीनिवास राव ने अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर नए हेलिकॉप्टर की पूजा की। इस दौरान पुलिस भी खड़ी रही। हेलिकॉप्टर की पूजा का एक वीडियो भी किसी ने बना लिया। अब ये सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।
47 करोड़ रुपए का है हेलिकॉप्टर
श्रीनिवास राव ने इस हेलिकॉप्टर को पूरे 5.7 मिलियन डॉलर (यानी 47 करोड़ रुपये) में खरीदा है। हेलिकॉप्टर ACH-135 मॉडल है। इसमें पायलट समेत कुल 5 पैसेंजर बैठ सकते हैं। एक बार इसमें ईंधन भरने के बाद यह 500 किलोमीटर की उड़ान भर सकता है। इसमें दो इंजन हैं। इसका मेंटेनेंस का खर्च भी कम आता है।
हेलिकॉप्टर की पूजा का यह वीडियो @lateefbabla नाम के ट्विटर अकाउंट ने शेयर किया है। यह वीडियो लोगों को बड़ा पसंद आ रहा है। हर कोई कमेंट कर कारोबारी की तारीफ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा “यह होते हैं भारतीय संस्कार।” दूसरे ने कहा “आप कितने भी अमीर बन जाएं। अपने संस्कार नहीं भूलना चाहिए।” एक अन्य शख्स कहने लगा “अरे, ये तो गजब ही हो गया।”
यहां देखें हेलिकॉप्टर की पूजा का वीडियो
Boinpally Srinivas Rao, the proprietor of the Prathima business, bought an Airbus ACH 135 and used it for the “Vahan” puja at the Yadadri temple dedicated to Sri Lakshmi Narasimha Swamy. Costing $5.7M, the opulent helicopter. #Telangana pic.twitter.com/igFHMlEKiY
— Mohd Lateef Babla (@lateefbabla) December 15, 2022
वैसे आपको यह वीडियो कैसा लगा? अच्छा लगे तो इसे शेयर जरूर करें।