इस आलीशान घर की मालकिन हैं सामंथा रुथ प्रभु, देखें किचन से लेकर बालकनी तक नजारा: Inside pics

साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। बता दे सामंथा रुथ प्रभु अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है। इसके अलावा वह अक्सर अपने बेबाक अंदाज के कारण भी सुर्ख़ियों का कारण बनी है। आज समांथा रुथ प्रभु के पास किसी चीज की कमी नहीं है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं सामंथा रुथ प्रभु के जुबली हिल्स स्थित उनके आलीशान घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें….
बता दे समांथा रुथ प्रभु ने ‘ये माया चेसावो’ से अपने करियर की शुरुआत की और वह साउथ इंडस्ट्री में अपना दबदबा बनाने में कामयाब रही। अब आलम यह है कि सामंथा रुथ प्रभु बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी छा जाने के लिए तैयार है। उन्होंने वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन-2’ से बॉलीवुड में एंट्री भी कर ली है।
बता दे पिछले दिनों ही समांथा रुथ प्रभु ने हैदराबाद की जुबली हिल्स पर एक आलीशान घर खरीदा था जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने रूम की तस्वीरें भी साझा की थी।
देखा जा सकता है कि सामंथा ने अपने घर को हल्के रंग की थीम पर तैयार किया है। इसके सोफे से लेकर दीवारें हलके गुलाबी रंग से तैयार की गई है। इसके अलावा उनका बेडरूम भी काफी लग्जरी है। वही उनके लिविंग रूम में एक ब्राउन कलर की फ्लोरिंग है।
इसके अलावा उनके कमरे में होम थिएटर भी है। सामंथा के इस आलीशान घर में मॉडर्न स्टाइल किचन है। सफेद दीवारें हैं और लकड़ी की अलमारियां ने उनके घर को एक यूनिक लुक दिया है। इसके अलावा किचन में स्लैब पर कुछ इंडोर प्लांट्स भी लगाए गए हैं।
देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के घर में एक शानदार स्विमिंग पूल भी है जिसके सामने वह पोज देती हुई नजर आ रही है। इसके बगल में एक बुद्ध प्रतिमा लगी हुई है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने घर के छत का एरिया भी दिखाया जहां पर वह गुब्बारे लिए हुए खड़े नजर आ रही है।
View this post on Instagram
इसके अलावा उन्होंने बालकनी की भी कुछ तस्वीरें साझा की थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस के घर में एक खूबसूरत गार्डन भी है जिसमें उन्होंने कई तरह के पौधे लगाए हुए हैं। इसके अलावा घर में एक ऐसा भी एरिया जहां एक्ट्रेस अन्य एक्टिविटी करती है। इस एरिये में वह नोवल पढ़ना हो, वर्कआउट करना जैसे अन्य काम करती है।
View this post on Instagram
बात की जाए सामंथा की निजी जिंदगी के बारे में तो साल 2017 में उन्होंने पॉपुलर एक्टर नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी जिसमें बॉलीवुड, साउथ और व्यवसाय और राजनीतिक गलियारों की कई बड़ी हस्तियां पहुंची थी। लेकिन 4 साल बाद ही इन दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया।
यदि बात करें सामंथा के वर्कफ़्रंट के बारे में तो वह जल्द ही फिल्म ‘शाकुंतलम’ में दिखाई देंगी। इसके अलावा सामंथा Arrangements of Love में भी दिखाई देंगी। इसके अलावा भी सामंथा के पास फिल्मों की भरमार है।