बॉलीवुड

भारतीय लोगों के दिलों की धड़कन हैं ये क्यूट बच्ची, श्रीदेवी संग था इनका गहरा रिश्ता, पहचाना कौन?

सोशल मीडिया पर अक्सर फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारों की तस्वीरें वायरल होती रहती है। वर्तमान में सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन चुका है जहां पर स्टार्स और फैंस के बीच आसानी से बातचीत हो जाती है। ऐसे में जब भी कोई स्टार सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अपडेट शेयर करता है तो फैंस के बीच गजब भी उत्साह देखने को मिलता है। वहीं जब सितारे तस्वीरें भी साझा करते हैं तो फैंस इन पर जमकर प्यार लुटाते हैं। अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी बच्ची की तस्वीर वायरल हो रही है जिसका मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी से गहरा कनेक्शन है। तो आइए जानते हैं इस वायरल तस्वीर में नजर आ रही ये नन्ही सी बच्ची कौन है…?

sajal

सबसे पहले तो आप इस वायरल तस्वीर को देखिए जिसमें ब्लू कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही ये छोटी सी बच्ची बहुत ही खूबसूरत लग रही है। दिलचस्प बात है कि इस बच्ची का कनेक्शन दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से गहरा था। यह लड़की पाकिस्तान की है और अब बड़ी एक्ट्रेस बन चुकी है। उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है। वह अक्सर भारत के बारे में बातचीत करती रहती है। यदि आप अभी भी इस बच्ची को नहीं पहचान पाए तो चले हम आखिर बता देते कि यह बच्ची कौन है?

sajal aly

दरअसल, यह बच्ची पाकिस्तान इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस सजल अली है। जी हाँ.. सजल अली काफी बड़ी हो चुकी है और खूबसूरती के मामले में कई अभिनेत्रियों को टक्कर देती है। बता दे वर्तमान में सजल अली पाकिस्तानी टीवी शो की एक पॉपुलर एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट टीवी शोज में काम किया है।

sajal aly

इन्हें मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘मॉम’ में भी देखा गया था। इन्होंने श्रीदेवी की बेटी ‘आर्या’ का किरदार निभाया जिसके जरिए इन्हें काफी सफलता हाथ लगी। असल जिंदगी में भी श्रीदेवी के साथ सजल का काफी अच्छा रिश्ता था।

sajal aly

पिछले दिनों सजल ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया था कि, वह भारत में घर लेना चाहती है। इसी बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान की तस्वीर भी साझा कर दी थी जिसके बाद उनका नाम सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था।

sajal aly

एक्ट्रेस ने भारत में घर लेने पर कहा था कि, “इंडिया में क्यों नहीं हो सकता?,भारत में भी हो सकता है…और दुबई में भी। जान्हवी यहां हैं, गोविंदा सर, रणवीर हैं। यह एक ऐसा इवेंट है, जहां पर हमें मौका मिलता है कि हमारे जो भारत में लोग हैं, उनसे घुलने-मिलने का एक बड़ा अवसर है, जो मुल्क से दूर हैं लेकिन दिल से बहुत करीब हैं।”

sajal aly

बात की जाए एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में तो उन्होंने अपने long-time बॉयफ्रेंड और अपने को-एक्टर अहद रज़ा मीर से शादी रचाई है।बता दे सजल की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। एक्ट्रेस की भारत में भी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।

Related Articles

Back to top button