तेजस्वी और करण ने दुबई में ख़रीदा अपने सपनों का आलीशान घर, फैंस को भी कराया दीदार: Video

टीवी दुनिया की सबसे पॉपुलर जोड़ी करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश आए दिन चर्चा में रहते हैं। बता दे बिग बॉस-14 के घर से बाहर आने के बाद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अक्सर लाइमलाइट में रहने लगे हैं। वहीं फैंस भी ये जोड़ी काफी पसंद है। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि तेजस्वी और करण कुंद्रा जल्द ही शादी रचा ले। इसी बीच करण और तेजस्वी ने मिलकर दुबई में एक लग्जरी हाउस खरीदा है जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है। तो आइए देखते हैं कपल के नए घर की पहली झलक…
एक्ट्रेस ने साझा किया घर का Video
बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने यह घर दुबई में है जो बेहद ही लग्जरी है जिसमें हर एक चीज काफी यूनिक है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी साझा किया है जिसमें उन्होंने अपने घर का कोना-कोना फैंस को दिखाया। इस घर में बालकनी से लेकर प्राइवेट पूल तक मौजूद है। इसके अलावा घर का लिविंग एरिया भी बहुत खूबसूरत है और इसमें बहुत ही अनोखे तरीके से इंटीरियर किया गया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के इस नए घर को व्हाइट थीम पर तैयार किया गया है। इस घर की दीवारें ब्लू पीच से तैयार की गई है। वहीं ब्लैक कलर के पर्दो से से एक अलग टच दिया गया है। इसके साथ ही घर में किंग साइज की कुर्सियां भी रखी गई है। इसके अलावा कपल का बेडरूम भी बेहद शानदार है। इसके साथ ही इस घर में एक मॉड्यूलर किचन भी है जिसमें सारी जरूरत की चीजें मौजूद है।
View this post on Instagram
तेजस्वी ने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “दुबई में हमारे नए घर में आपका स्वागत है! हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि करण और मैंने @danubeproperties के साथ हमारे सपनों के घर में इनवेस्ट किया है। यह दुबई के सेंटर में एक शानदार अपार्टमेंट है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से फर्निश है, इसलिए हमें बस अपना सामान पैक करना है और जब भी दुबई आए तो यहां रहना है।”
बिग बॉस से शुरू हुई प्रेम कहानी
बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी की प्रेम कहानी सलमान खान के शो बिग बॉस-14 से हुई। यहां पर इन दोस्ती और फिर ये दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए। करण टीवी के कई पॉपुलर सीरियल में काम कर चुके हैं। वहीं तेजस्वी ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है।