मनोरंजन

छाती हिला-हिलाकर खूब नाची भाभी, बोली- तंदूरी मुर्गी हूं, गटका ले अल्कोहल से.. देखें Video

बॉलीवुड फिल्मों में नाच गाना सबसे ज्यादा दिखाया जाता है। हम सभी बचपन से फिल्में देखकर और गाने सुनकर बड़े हुए हैं। यही वजह है कि लगभग सभी को डांस करना या देखना पसंद होता है। फिर आज के सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपने डांस वीडियो बनाकर भी इंटरनेट पर डाल देते हैं। यहां महिलाओं के डांस वीडियो सबसे अधिक वायरल होते हैं। आज भी हम आपको एक ऐसा ही देसी वायरल डांस वीडियो दिखाने जा रहे हैं।

बॉलीवुड गानों पर जमकर नाची भाभी

सोशल मीडिया पर इन दिनों देसी भाभियों ने गदर मचा रखी है। वे साड़ी पहनकर ऐसे-ऐसे लटके झटके दिखाती है कि लोग मोबाइल स्क्रीन से फेविकोल की तरह चिपके रहते हैं। हर कोई इनके डांस मूव्स का दीवाना हो जाता है। इन भाभियों को देखकर लगता है कि हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है। ये महिलाएं चूल्हे चौके के अलावा भी बहुत कुछ कर दिखाने का दम रखती है। अब इन भाभी जी को ही देख लीजिए। इन्होंने अपने डांस से सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है।

दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हसीन भाभी जी बड़ी छाई हुई है। यह भाभी अलग-अलग रंग की साड़ी पहनकर कमाल के लटके झटके दिखा रही है। यह बॉलीवुड के अलग-अलग गानों पर कमाक का डांस करती नजर आ रही है। भाभी के डांस को देखने के लिए लोग बार-बार वीडियो प्ले कर रहे हैं। उन्हें भाभी का यह डांस बड़ा पसंद आ रहा है। कमेन्ट सेक्शन में तो उनके डांस की तारीफ़ों में फूल बरसाए जा रहे हैं।

डांस देख खुशी से फुले नहीं समा रहे लोग

भाभी का यह दिलचस्प डांस वीडियो Pic Share Official नाम के यूट्यू चैनल ने अपलोड किया है। इस वीडियो को अभी तक 6 लाख 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं कमेन्ट सेक्शन में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक शख्स ने लिखा “भाभी के डांस ने दिल जीत लिया।” दूसरे ने कहा “यहाँ साड़ी पहनकर चलना फिरना भी मुश्किल हो जाता है। और ये भाभी तो मस्त डांस कर रही है।” एक बंदा कहने लगा “भाभी का डांस देखकर दिल खुश हो गया।”

यहाँ देखें भाभी का डांस वीडियो

इस बात में कोई शक नहीं कि भाभी ने अपने डांस मूव्स दिखाकर सबका दिल जीत लिया। इसके पहले भी भाभियों के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। लेकिन इसमें तो भाभी ने जो एनर्जी दिखाई वह अलग ही लेवल की है। वैसे आपको भाभी का यह डांस कैसा लगा? हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं।

Related Articles

Back to top button