फिल्म के प्रोमोशन के लिए पहुंचे पॉपुलर एक्टर पर चप्पल से हमला, वायरल हुआ Video

फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे जहां भी जाते हैं वहां उन्हें देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। ऐसे में स्टार्स को काफी हाई सिक्योरिटी के बीच रखा जाता है, लेकिन कभी-कभी जरा सी चूक स्टार्स के लिए भारी पड़ जाती है। अब तक ऐसे कई मामले आए हैं जहां भीड़ का फायदा उठाकर लोगों ने इस पर हमला किया है। इसी बीच कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर दर्शन थुगुदीप पर भी एक शख्स ने भीड़ में चप्पल फेंक दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
कैमरे में कैद हुआ घटना का Video
दरअसल, दर्शन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रांति’ के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए वह कर्नाटक के होस्पेट में शामिल हुए जहां पर उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में बातचीत की। इसी दौरान एक्टर मंच पर खड़े अपने साथी कलाकारों के साथ दिखाई देते हैं, लेकिन तभी उन पर एक शख्स ने चप्पल फेंक दी।
ಹೊಸಪೇಟೆಯಲ್ಲಿ ಕ್ರಾಂತಿ ಸಿನಿಮಾ ಹಾಡು ಬಿಡುಗಡೆ ವೇಳೆ ದರ್ಶನ್ ಮೇಲೆ ಚಪ್ಪಲಿ ಬಿಸಾಕಿದ ವ್ಯಕ್ತಿ..!@dasadarshan @Dbeatsmusik
#Hospete #DBoss #Boss #D #Darshan #DarshanThoogudeepaSrinivas #Kranti #KrantiMovie #KrantiMovieSong #KannadigaKrishna pic.twitter.com/DA0DrH0SGP
— ಕನ್ನಡಿಗ ಕೃಷ್ಣ ❁ (@kannadigkrishna) December 19, 2022
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ में एक अनजान शख्स ने स्टार के ऊपर चप्पल फेंकी जो सीधे उनके कंधे पर आकर लगी। इस दौरान दर्शन एकदम चौंक जाते हैं। इस मामले को देखकर वह खड़ी हाई सिक्योरिटी भी हैरान रह जाती है और फैंस भी बेकाबू नजर आते हैं। ऐसे में दर्शन अपने फैंस को शांत कराते हैं और फिर कहते हैं कि, “यह तुम्हारी गलती नहीं है भाई, कोई बात नहीं।” इसके बाद एक्टर वहां से रवाना हो जाते हैं।
इसलिए नाराज हुए फैंस
इस मामले के पीछे का कारण बताया जा रहा है कि अभिनेता ने कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान ‘भाग्य देवी’ पर कुछ टिप्पणी साझा की थी जिससे फैंस उनसे नाराज हैं। इस दौरान उन्होंने महिलाओं के प्रति भी कुछ गलत विचारों को साझा किया था। ऐसे में दर्शन को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया और अब जब उनकी फिल्म आ रही है तो लोग उन पर इस तरह का रवैया अपना रहे हैं।
बता दें, दर्शन कन्नड़ इंडस्ट्री के एक बड़े अभिनेता हैं जिन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वह पिछले दिनों अपनी निजी जिंदगी के कारण काफी चर्चा में रहे थे। दरअसल एक्टर को अपनी पत्नी संग मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था।
कब रिलीज होगी फिल्म?
बात की जाए फिल्म ‘क्रांति’ के बारे में तो यह 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बता दें इस फिल्म को तेलुगू, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में एक्टर के साथ जानी-मानी एक्ट्रेस रचिता राम मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। बता दे इस फिल्म का क्लैश शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से होने वाला है।