बॉलीवुड

‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर अमिताभ बच्चन ने भी बनाई रील, डांस देख छूट पड़ेगी हंसी: Video

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से लता मंगेशकर का गाना ‘मेरा दिल यह पुकारे आजा’ ट्रेंड में है। दरअसल पाकिस्तानी वीडियो कंटेंट क्रिएटर आयशा ने इस गाने पर एक शादी में बेहद ही खूबसूरत तरीके से डांस किया था जिनका वीडियो रातोंरात वायरल हो गया और वह खुद भी पॉपुलर हो गई।

इसके बाद सोशल मीडिया पर इस गाने का जमकर क्रेज देखने को मिला। हर किसी ने इस गाने पर रील बनाई। इसी बीच जाने-माने एक्टर अमिताभ बच्चन का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह इस गाने पर मजेदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। तो आइए देखते हैं बिग बी का डांस….

बिग बी का ऐसा अंदाज देख खुश हुए फैंस

amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ख़ास बात ये है कि, इसे देखने के बाद अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। दरअसल, यह वीडियो अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ से जुड़ी एक छोटी सी क्लिप का है जिसमें ठाकुर भानु प्रताप यानी कि अमिताभ बच्चन एक अलग ही अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं और किसी ने इस वीडियो क्लिप के बैकग्राउंड में ‘मेरा दिल यह पुकारे आजा..’ एडिट कर दिया जिसके बाद अमिताभ बच्चन की डांस स्टेप उससे काफी हद तक मिल गई।

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो फैंस तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे और लोगों ने इसे असल वीडियो से भी ज्यादा मजेदार बताया। बता दें, अमिताभ बच्चन की यह फिल्म साल 1999 में रिलीज हुई थी जिसमें साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या नजर आई थी। इसके अलावा अनुपम खेर जैसे बड़े सितारों ने भी काम किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन डबल रोल में दिखाई दिए थे।

amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन की अपकमिंग फ़िल्में

बात की जाए अमिताभ बच्चन के वर्कफ़्रंट के बारे में तो इन दिनों वह ‘केबीसी 14’ शो को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा आखरी बार उन्हें फिल्म ‘ऊंचाई’ और ‘ब्रह्मा शास्त्र’ में देखा गया था।

फिल्म ऊंचाई में वह बमन ईरानी, अनुपम खेर, सारिका ठाकुर और नीना गुप्ता जैसे कलाकारों के साथ दिखाई दिए थे, बल्कि ब्रह्मा शास्त्र में उन्हें शाहरुख खान, नागार्जुन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और मौनी रॉय जैसे सितारों के साथ देखा गया था। इसके अलावा अमिताभ बच्चन के पास ‘तख्त’, ‘मेडे’, ‘प्रोजेक्ट के’ जैसी फिल्में है। फिल्म प्रोजेक्ट के में वह जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार प्रभास भी मुख्य किरदार में होंगे।

Related Articles

Back to top button