जाने कौन है ये लड़की जिसे सुशांत गले लगा चूम रहे, आलिया भट्ट से है खास कनेक्शन

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) राजपूत केस इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है। हर कोई बस यही जानना चाहता है कि वो क्या वजह थी जिसके चलते सुशांत जैसे बड़े स्टार ने खुदखुशी जैसा कदम उठा लिया। इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी कई पुरानी तस्वीरें भी वायरल हो रही है। ऐसी ही एक तस्वीर है सुशांत और एक लड़की की, जिन्हें सुशांत प्यार से गले लगा गाल पर चूम रहे हैं।
सुशांत की अच्छी दोस्त थी आकांक्षा
दरअसल तस्वीर में सुशांत संग दिखाई दे रही इस लड़की का नाम आकांक्षा रंजन कपूर (Akanksha Rajan Kapoor) है। आकांक्षा सुशांत और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की बेस्ट फ्रेंड है। दरअसल सुशांत और आकांक्षा बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। इन वायरल तस्वीरों में सुशांत अपनी अच्छी दोस्त आकांक्षा को गाल पर Kiss कर रहे हैं, जबकि आकांक्षा कैमरे के सामने पोज़ देती नजर आ रही हैं।
साथ करते थे पार्टी
खबरों की माने तो यह तस्वीरें रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी (Diwali Party) की हैं। इस पार्टी में बहुत सी बॉलीवुड हस्तियां (Bollywood Celebrities) शामिल हुई थी। जब 14 जून को सुशांत का देहांत हो गया, तो आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो साझा की थी। सोशल मीडिया पर अब ये तस्वीरें बड़ी वायरल हो रही है। बहुत से लोगों को इन्हें देख यही लग रहा था कि आखिर ये लड़की कौन है जिसे सुशांत ‘हग और किस’ कर रहे हैं। लेकिन अब हमने इस बात को भी साफ कर दिया।
गौरतलब है कि इन दिनों NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल को लेकर जांच कर रही है। सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती इसमें मुख्य आरोपी मानी जा रही है। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भी रखा गया है। हाल ही में रिया ने बॉलीवुड की 25 बड़ी हस्तियों के नाम एनसीबी को बताए हैं। रिया का दावा है कि ये सभी लोग भी ड्रग्स लिया करते थे। इनमें अब तक सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह का नाम सामने आ चुका है। वहीं बाकी के नामों की लिस्ट मीडिया में आना अभी बाकी है। वैसे बताया जा रहा है कि इन नामों के खुलासे के बाद एनसीबी सभी को समन भेज उनसे पूछताछ करेगी।