पापा के कंधे तक आने लगी अक्षय कुमार की बेटी नितारा, क्यूटनेस देख फैंस बोले-छोटी ट्विंकल..

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘खिलाड़ी’ कहे जाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज हैं। अक्षय इंडस्ट्री के एक ऐसे स्टार है जो साल में अपने दर्शकों के लिए करीब चार से पांच फिल्में लेकर आते हैं। हालांकि उनकी पिछली रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन फैंस के बीच अक्षय कुमार का कभी क्रेज कम नहीं हुआ।
अक्षय के साथ-साथ उनका परिवार भी अक्सर लाइमलाइट में रहता है। हाल ही में अक्षय की बेटी नितारा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसे देखने के बाद फैंस चौक गए। दरअसल नितारा इतनी जल्दी बड़ी हो गई कि वह अपने पिता अक्षय कुमार के कंधे की तक दिखने लगी और लोगों ने उन्हें छोटी ट्विंकल खन्ना भी कहा।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना से शादी रचाई है। ट्विंकल ने अपने करियर में ‘जान’, ‘इतिहास’, ‘जब प्यार किसी से होता है’, ‘बादशाह’ और ‘मेला’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि वह अब इंडस्ट्री से किनारा कर चुकी है। अक्षय कुमार से शादी रचाने के बाद ट्विंकल खन्ना ने कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया और वह बतौर लेखिका मशहूर है।
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के दो बच्चे हैं जिनमें बेटी का नाम नितारा है, बल्कि बेटे का नाम आरव है। बता दें, आरव करीब 20 साल के है और अपने पढ़ाई करने के लिए विदेश में रहते हैं, जबकि अक्षय की छोटी बेटी अपने माता-पिता के साथ मुंबई में रहती है और अक्सर अक्षय के साथ स्पॉट की जाती है।
हाल ही में अक्षय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें अक्षय अपनी बेटी नितारा का हाथ पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। हाल में नितारा का 10वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। इस ख़ास मौके पर अक्षय कुमार ने लिखा था कि, “मेरा हाथ पकड़ने से लेकर अब अपना शॉपिंग बैग उठाने तक, मेरी बच्ची बहुत तेजी से बड़ी हो रही है। आज वह 10 साल की हो गई…मेरी शुभकामनाएं इस जन्मदिन पर और हमेशा… डैडी आपसे प्यार करते हैं।”
View this post on Instagram
इसके अलावा अक्षय ने लिखा था कि, “कल मेरी बेटी को एक फन पार्क में ले गया, उसके लिए एक नहीं बल्कि दो खिलौने जीतने पर उसकी खुशी और मुस्कान को देखते हुए मैं एक हीरो जैसा महसूस कर रहा था। #BestDayEver ।” देखा जा सकता है कि नितारा बिल्कुल अपनी मां ट्विंकल खन्ना की कार्बन कॉपी लग रही है। नितारा को देखकर फैंस के बीच भी एक गजब खुशी देखने को मिली। कई यूजर्स ने नितारा को छोटी ट्विंकल खन्ना बताया।
View this post on Instagram
बात की जाए अक्षय कुमार के वर्कफ़्रंट के बारे में तो आखरी बार उन्हें ‘रक्षाबंधन’ और ‘रामसेतु’ में देखा गया था। हालांकि उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ और ‘सेल्फी’ में नजर आएंगे।