विशेष

21 साल में इतने बदल गए ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ में शाहरुख़ के छोटे भाई बने लड्डू, पहचानना हुआ मुश्किल

करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। यह फिल्म 14 दिसंबर 2001 को रिलीज हुई थी जिसके गाने आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। फैंस आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं। डायलॉग से लेकर इस फिल्म में निभाए जाने वाले हर एक किरदार को भरपूर प्यार मिला था। बता दे फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन, करीना कपूर, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और फरीदा जलाल जैसे कई बड़े कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे।

kavish

जहां बड़े कलाकारों को दर्शकों की तारीफ मिली तो वहीं इस फिल्म में नजर आए नन्हे कलाकारों को भी पॉपुलैरिटी हासिल हुई। वहीं फिल्म में ऋतिक रोशन के बचपन का किरदार निभाने वाला रोहन यानी कि एक्टर कविश मजूमदार अब काफी बड़े हो चुके हैं। हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है जिसे देखकर आप कहेंगे कि यह ऋतिक रोशन से भी ज्यादा हैंडसम दिखाई देते हैं।

kavish

फिल्म कभी खुशी कभी गम में कविश मजूमदार ने शाहरुख खान के छोटे भाई रोहन का किरदार निभाया था। फिल्म में शाहरुख खान उन्हें लड्डू कहकर चिढ़ाते रहते थे। फिल्म में कविश काफी गोलू मोलू दिखाई देते थे और शाहरुख खान अक्सर उन्हें उनके मोटापे को लेकर चिढ़ाते रहते थे।

kavish

इस फिल्म में कवीश को देखने के बाद सभी को लगने लगा था कि आने वाले वक्त में वह कई फिल्मों में नजर आएंगे, लेकिन अपनी पढाई के कारणवह कई सालों तक एक्टिंग की दुनिया से दूर रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavish Majmudar (@skavi87)

बता दे अब 21 साल बाद कविश मजूमदार पूरी तरह से बदल चुके हैं और वह किसी हैंडसम हंक से कम नहीं दिखाई देते हैं। यदि आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालेंगे तो देख पाएंगे कि, वह किसी हीरो कम नहीं दिखाई देते हैं।

kavish

बता दे कविश मजूमदार ने अपने करियर में वरुण धवन की फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ और रितेश देशमुख की ‘बैंक चोर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करते रहते हैं। कविश की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी बड़ी पहचान हासिल करने में जुटे हुए हैं।

kavish

बता दें, कविश ने इमरान खान और श्रुति हसन की फिल्म ‘लेफ्ट ‘में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। कविश मजूमदार को अब पहचान पाना बहुत मुश्किल है क्योंकि अब वह पूरी तरह से बदल चुके हैं। जहां फिल्म में वह थोड़े मोटे नजर आए थे तो वही अब वह फिटनेस के मामले में कई एक्टर को टक्कर देते हैं।

kavish

Related Articles

Back to top button