गरीब लड़के कार के साथ ले रहे थे सेल्फी, अचानक आ गया मालिक, फिर जो हुआ किसी ने नहीं सोचा था

दया और इंसानियत दो ऐसी चीज है जो आजकल दुनिया में कम ही देखने को मिलती है। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जिनका दिल बड़ा होता है। जो दूसरों की खुशी के लिए कुछ करते हैं। हालांकि कभी–कभी दया के कुछ गिने चुने मामले देखने को जरूर मिल जाते हैं। इन्हें देख हमारा दिल खुशी से झूम उठता है। अब कार से जुड़ा यह वीडियो ही देख लीजिए।
लग्जरी कार के साथ सेल्फी के रहे थे लड़के
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बहुत ही अच्छा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की शुरुआत राह चलते दो लड़कों से होती है। वह देखने में गरीब लगते हैं। इन लड़कों को घर के बहार खड़ी दूसरों की लग्जरी कार बड़ी पसंद आती है। ऐसे में वह इस कार के साथ सेल्फी लेने लगते हैं। लेकिन उन्हें ऐसा करते हुए कार का मालिक सीसीटीवी कैमरा में देख लेता है।
कार का मालिक लड़कों को देखकर बाहर आता है। इसके बाद वह जो करता है उसकी उम्मीद किसी को नहीं होती है। वह इन लड़कों को अपनी कार की चाबी सौंप देता है ताकि वह अच्छे से कार के साथ वीडियो बना सके। लड़का कार के मालिक से कहता है कि वह पिछले एक महीने से रोज इस कार को देख रहा है। इसके साथ सेल्फी और वीडियो बना रहा है। उसे इस कार से प्यार है।
मालिक ने चाबी देकर बनाने दिया वीडियो
लड़के की बातें सुनकर कार का मालिक बड़ा दिल दिखाता है और उसे वीडियो बनाने के लिए कार की चाबी दे देता है। इसके बाद लड़का कार से निकलते हुए वीडियो बनाता है। यह वीडियो बनाने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।
मालिक की ये दया भावना देखकर लोग भी बड़े खुश होते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर बड़ा पसंद किया जा रहा है। इसे अभी तक 35 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो देख लोग अलग–अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक शख्स ने कहा “भाई का दिल सच में बहुत बड़ा है।” दूसरे ने कहा “इसे कहते हैं इंसानियत।” एक कमेंट आता है “दूसरों के चेहरे पर खुशी लाने का एहसास ही अलग होता है।” एक शख्स कहता है “यदि सभी लोग ऐसे दयालु बन जाए तो ये दुनिया स्वर्ग बन जाएगी।”
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram
वैसे आप लोगों को ये वीडियो कैसा लगा? उम्मीद है कि आप ने इस वीडियो से कुछ सीखा होगा और अब से आप भी दूसरों की मदद को आगे आते रहेंगे।