अब ऐसी दिखने लगी है ‘नदिया के पार’ की गूंजा, पहली नजर में एक्ट्रेस को पहचान नहीं पाए फैंस

हिंदी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘नदिया के पार’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। वही फिल्मों में नजर आने वाले हर एक किरदार को खूब सफलता हासिल हुई। 1 जनवरी 1982 को रिलीज हुई इस फिल्म को करीब 40 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी इस फिल्म के गाने दर्शक सुनना पसंद करते हैं।
वहीं फिल्म में नजर आने वाले किरदार भी अब पूरी तरह से बदल चुके हैं। बता दे फिल्म में गुंजा का किरदार मशहूर एक्ट्रेस साधना सिंह ने निभाया था जो अब पूरी तरह बदल चुकी है। हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह एकदम अलग दिखाई दे रही है।
एक्ट्रेस को ऐसे मिला था फिल्मों में काम
बता दें, फिल्म नदिया के पार में साधना सिंह के साथ जाने-माने एक्टर सचिन पिलगाओंकर ने भी काम किया था। साधना सिंह जहां गूंजा के किरदार में नजर आई थी तो वहीं सचिन चंदन के किरदार में नजर आए थे। गुंजा और चंदन की केमिस्ट्री लोगों ने इतनी ज्यादा पसंद की थी कि इस फिल्म के माध्यम से सचिन और साधना सिंह रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे।
कहा जाता है कि साधना सिंह एक फिल्म की शूटिंग देखने गई थी जहां पर फिल्म मेकर की नजर उन पर पड़ी और उन्हें फिल्म का ऑफर दे डाला। वहीं साधना भी फिल्मों की काफी शौकीन थी। ऐसे में उन्होंने फिल्म साइन कर ली और फिर वह नदियों के पार जैसी फ़िल्में कर बड़ी एक्ट्रेस बनकर उभरी।
शादी के बाद एक्टिंग से बना ली दूरी
इसके बाद साधना सिंह ने ‘औरत’, ‘ससुराल’, ‘तुलसी’, ‘पत्थर’ और ‘पापी संसार’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि साधना सिंह ना केवल एक पॉपुलर एक्ट्रेस रही बल्कि वह मशहूर सिंगर भी है। लेकिन, शादी के बाद साधना सिंह ने एक्टिंग की दुनिया से किनारा कर लिया और गुमनामी की जिंदगी जीने लगी। हालाँकि वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ जुड़ी हुई है और अक्सर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती है।
बदल गया एक्ट्रेस का पूरा का पूरा लुक
लेटेस्ट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि साधना सिंह पूरी तरह बदल चुकी है। उम्र के साथ-साथ उनके चेहरे में काफी बदलाव आ गया है। बता दें, सोशल मीडिया पर साधना सिंह की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। हाल ही में जब उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें साझा की थी तो फैंस उन्हें देखकर दंग रह गए थे।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा था कि, “मैडम आप कितनी बदल गई है आज तो आपको पहचान पाना भी मुश्किल है।” वहीं एक ने कहा कि, “यकीन ही नहीं हो रहा कि ये आप हैं।” इसके अलावा भी कई लोगों ने कमेंट्स कर एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया।