बॉलीवुड

बॉलीवुड स्टार किड्स से लाख गुना सुंदर है मनोज तिवारी की बेटी, पापा की तरह है बेहतरीन सिंगर-Pics

बॉलीवुड में वैसे तो कई स्टार किड्स हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये स्टार किड्स बहुत हुनरमंद हैं। लेकिन लाइमलाइट से दूर रहने की वजह से कोई इन्हें ठीक से जानता नहीं है। भोजपुरी एक्टर और पॉलिटिशयन मनोज तिवारी की बेटी रीति तिवारी भी ऐसी ही एक स्टार किड है।

बेहद सुंदर है मनोज तिवारी की बेटी

मनोज तिवारी कुछ समय से अपनी तीसरी बेटी के जन्म को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं। उन्हें पहली बेटी रीति पत्नी रानी से है। वहीं बाकी दो बेटियाँ दूसरी पत्नी सुरभि से है। इस तरह मनोज की कुल तीन बेटियाँ हैं। लेकिन आज हम आपको उनकी बड़ी बेटी रीति तिवारी से मिलाने जा रहे हैं। रीति दिखने में काफी खूबसूरत है। उनकी सुंदरता के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी पानी कम लगती हैं।

रीति के पास शो ऑफ करने को सिर्फ सुंदरता ही नहीं है। बल्कि वह अपने पापा की तरह एक अच्छी सिंगर भी हैं। यदि आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को खँगालोगे तो आपको उनकी गायकी के कई वीडियोज देखने को मिल जाएंगे। रीति की गायिकी सुनकर लगता है कि वह बड़ी होकर और एक बेहतरीन सिंगर बन सकती हैं। वहीं उनकी खूबसूरती को देखकर कोई उन्हें फिल्म की हीरोइन भी बना सकता है।

सिंगर-बीजनेस समेत कई हुनर की है मालकिन

रीति इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। यहां वह अपने कई वीडियोज और फोटोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। हालांकि रीति को बाकी स्टार किड्स की तरह लाइमलाइट नहीं मिल सकी। इसलिए उनके इंस्टाग्राम पर बहुत कम फॉलोअर्स हैं। वैसे सिंगर होने के साथ-साथ रीति के बीजनेस वुमेन भी हैं। वे फैशन से संबंधित जूनी कंपनी की को फाउंडर हैं। छोटी सी उम्र में वह बहुत सारी चीजों में व्यस्त हैं। यह चीज दर्शाती है कि वह कितनी मेहनती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhiti Tiwari (@rhitiii)


रीति भविष्य में बॉलीवुड या भोजपुरी फिल्मों में अपना करियर बनाएंगी या नहीं ये अभी भी एक बड़ा सवाल है। फिलहाल वह अपने मम्मी पापा के तलाक के बाद से पापा मनोज तिवारी संग ही रह रही है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वह अपने पापा की तरह एक सिंगर बनती हैं या फिर फिल्म अभिनेत्री? या फिर वह बीजनेस का रुख भी कर सकती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rhiti Tiwari (@rhitiii)


खैर आपको मनोज तिवारी की बेटी कैसी लगी? हमे कमेन्ट कर जरूर बताएं। साथ ही यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना ना भूलें।

Related Articles

Back to top button