किसी ने ‘कामवाली’ बाई कहा, किसी ने मलाइका की छोटी बहन, पार्टी में पहुंची सुहाना खान हुईं ट्रोल

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘किंग’ कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर सुर्खियों में है। बता दें, फिल्म पठान का देश भर में विरोध किया जा रहा है। वहीं फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ को भी बुरी तरह ट्रोल किया गया है। इसी बीच शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपनी डेब्यू फिल्म ‘द आर्चिज’ की रैपअप पार्टी में पहुंची जहां पर उनका लुक देखकर उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया।
बता दें, जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चिज’ से सुहाना खान अपने करियर की शुरुआत करने वाली है। इस फिल्म में श्रीदेवी की छोटी बेटी और जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर और मशहूर एक्टर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में अदिति डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, युवराज मोंडा जैसे कलाकार भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
इसी बीच बीती रात को फिल्म की पार्टी हुई जिसमें सुहाना खान का लुक देखने लायक था। इस दौरान सुहाना खान की हेयर स्टाइल काफी डिफरेंट थी और वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। लेकिन जैसे ही उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया।
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि सुहाना खान का लुक काफी हॉट एंड बोल्ड दिखाई दिया। इस दौरान सुहाना बाकियों से काफी स्टाइलिश भी लग रही थी। वहीं उन्होंने अपने हेयर का एक बन बनाया हुआ था और बालों की कुछ लटें रखी हुई थी जिसमें वह बहुत ही हसीन लगी, लेकिन कई लोगों ने उन्हें भद्दे कमेंट कर ट्रोल किया।
एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि, “ये अलग खूबसूरत है तो मैंने अपनी आंखें बंद कर ली है।” एक ने कहा कि, “इसका कोई फ्यूचर है बॉलीवुड में।” एक दूसरे ने कहा कि, “मलाइका अरोड़ा का स्मॉल वर्जन।” एक ने कहा कि, “सुहाना तो कामवाली बाई लग रही है।” एक यूजर ने लिखा कि, “सुहाना की बॉडी टेढी-मेढ़ी कैसे हो गई।”
एक अन्य ने लिखा कि, “बाप की वजह से लोग पूछ रहे हैं, नहीं तो इनमें ना ब्यूटी है और ना ही टैलेंट।” एक अन्य ने लिखा कि, “इनका बढ़िया है पका पकाया मिल जाता है, जाओ और खाओ।” इसके अलावा भी कई लोगों ने कमेंट्स कर सुहाना को ट्रोल किया।
बता दें, सुहाना खान ने न्यूयॉर्क से अपनी पढ़ाई पूरी की है और वह बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना देखती थी। ऐसे में उन्होंने एक्टिंग की ही राह चुनी।