करण पटेल और एली गोनी की बिग बॉस 14 में होने वाली है धमाकेदार एंट्री, इशारों में ही बता दी बात

बहुत ही कम वक्त अब बचा है बिग बॉस 14 के प्रीमियर में। इस शो में कौन-कौन से सितारे नजर आने वाले हैं, अब इनके नाम एक-एक करके सामने आने लगे हैं। शो से जुड़े सभी काम इसके शुरू होने से पहले ही इसके निर्माता भी खत्म करने में पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं। बीते 5 महीनों के दौरान बिग बॉस 14 के निर्माता कई टीवी और बॉलीवुड सितारों से संपर्क साध चुके हैं।
इसी बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि लोकप्रिय टीवी अभिनेता करण पटेल और ऐली गोनी जो कि खतरों के खिलाड़ी में नजर आ चुके हैं, वे बिग बॉस 14 में नजर आ सकते हैं।
इस बात का खुलासा करण पटेल और ऐली गोनी ने खुद ही इशारों-इशारों में कर दिया है। उन्होंने इशारों में ही बता दिया है कि बिग बॉस 14 के घर में वे धमाकेदार तरीके से एंट्री ले सकते हैं। ऐली गोनी ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया में अपनी एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वे जैम्सीन भसीन, चारु मेहता और अरजीत तनेजा के साथ पोज देते हुए दिख रहे हैं।
इससे अंदाजा लगा रहे फैन्स
इनकी मस्ती हुई करती हुई तस्वीरें जब इनके दोस्त करण पटेल ने देखी तो वे खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने यहां एक कमेंट पोस्ट कर दिया। इसमें उन्होंने पूछा कि आखिर ये सारे सितारे मिलकर जा कहां रहे हैं। ऐली गोनी ने इस सवाल का जवाब भी दिया। इसमें उन्होंने लिखा कि अभी से ही अगले महीने की तैयारी में जुट गया हूं। अगले महीने से मैं और आप मिलकर साथ में रहने वाले हैं।
ऐली गोनी ने जो यह कमेंट यहां पोस्ट किया है, इसे देखने के बाद उनके फैंस ने यह कयास लगाना शुरू कर दिया है कि बिग बॉस 14 के घर में इस बार ऐली गोनी भी नजर आ सकते हैं। बता दें कि जैस्मीन भसीन, एजाज खान और पवित्र पुनिया के बिग बॉस 14 के घर का हिस्सा बनने की खबरों की पुष्टि पहले ही हो चुकी है।
अब जब यह पोस्ट सामने आ गया है तो इसके बाद यह माना जाने लगा है कि बिग बॉस 14 के प्रतिभागियों के रूप में करण पटेल और ऐली गोनी भी नजर आ सकते हैं। कुछ वक्त पहले ही खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया में करण पटेल जैस्मिन भसीन और ऐली गोनी को देखा गया था।
काफी समय से जैस्मिन भसीन के साथ ऐली गोनी का नाम जोड़ा जा रहा है। ऐसे में यदि बिग बॉस 14 में ऐली गोनी भी भाग लेते हैं तो जैस्मीन भसीन के साथ उन्हें देखना यहां वाकई बेहद दिलचस्प होगा।
ये आ सकते हैं नजर
बिग बॉस 14 में कौन-कौन से प्रतिभागी नजर आने वाले हैं, इसे लेकर सोशल मीडिया में चर्चा का बाजार गर्म है। मशहूर टीवी अभिनेत्री निया शर्मा जिन्होंने कि वर्ष 2010 में काली: एक अग्निपरीक्षा नामक धारावाहिक में अनु की भूमिका निभाई थी, उनके बिग बॉस 14 के घर में नजर आने की खबरें बीते दिनों सामने आई हैं।
निया शर्मा ने धारावाहिक एक हजारों में मेरी बहना है में मानवी चौधरी की भी भूमिका निभाई थी। मलयालम एवं तमिल फिल्मों के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकीं अभिनेत्री आकांक्षा पुरी के भी बिग बॉस 14 में भाग लेने की खबरें सामने आई हैं। उन्होंने सीरियल विघ्नहर्ता गणेश में पार्वती की भूमिका निभाई थी।
अध्ययन सुमन के नाम की भी चर्चा
इस बात की चर्चा है कि बिग बॉस 14 में टीना दत्ता, शगुन पांडे और अविनाश मुखर्जी भी नजर आ सकते हैं। इनके अलावा अभिनेता अध्ययन सुमन के नाम की भी चर्चा इन दिनों हो रही है। अध्ययन सुमन की दूसरी फिल्म राज: द मिस्ट्री कंटिन्यूज हिट रही थी। इसके अलावा महेश भट्ट की फिल्म जश्न में उनके अभिनय की बड़ी तारीफ हुई थी।
चर्चा इस बात की भी है कि बिग बॉस 14 में अलीशा पंवार, मानसी श्रीवास्तव और आंचल खुराना भी नजर आ सकती हैं। इन सभी के अलावा राजीव सेन, जय सोनी निखिल चिनप्पा और सुगंधा मिश्रा जैसे सेलिब्रिटीज के भी बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने की खबरें सामने आ रही हैं। बिग बॉस का 13वां सीजन सुपरहिट रहा था और टीआरपी के मामले में इसने कई रिकॉर्ड भी बनाए थे।