
क्रिकेट की दुनिया के मास्टर ब्लास्टर कहे जाने वाले मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सारा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वह दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती। इतना ही नहीं बल्कि सारा अपने स्टाइलिश अंदाज से भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती नजर आती है।
हाल ही में सारा को मुंबई की गलियों में स्पॉट किया गया जहां पर वह बहुत ही सादगी भरे अंदाज में नजर आई और उन्होंने नो मेकअप लुक में भी फैंस का दिल जीत लिया। तो आइए देखते हैं सारा तेंदुलकर का लेटेस्ट लुक…
दरअसल, हाल ही में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने पैपराजी के सामने भी जमकर पोज दिए। फ्लोरल ड्रेस पहने हुए सारा की खूबसूरती देखने लायक थी।
नो मेकअप लुक में भी सारा बेहद ही हसीन लग रही थी और हर किसी ने उनकी तारीफ की। वहीं जैसे ही सोशल मीडिया पर सारा की तस्वीरें वायरल हुई तो फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
देखा जा सकता है कि सारा स्माइल करते हुए पोज देती नजर आ रही है। इस दौरान वह बेहद सहज स्वभाव के साथ दिखाई दी और फैंस ने उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर भी खुद एकदम सिंपल लुक में नजर आए। बता दें, हाल में सारा ने अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था जिसमें उन्होंने साल 2023 में करने वाले काम के बारे में जानकारी दी थी।
बता दें, सारा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है, वह अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती रहती है। सारा हमेशा अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्ख़ियों में रहती है। सारा का जन्म 12 अक्टूबर साल 1997 को मुंबई में हुआ था।
उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है जबकि उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के ही स्कूल धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की। इंस्टाग्राम पर सारा के करीब 1.4 मिलियन फ़ॉलोअर्स है।
View this post on Instagram
बात की जाए सारा की निजी जिंदगी के बारे में तो पिछले दिनों उनका नाम मशहूर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ा था। हालाँकि फिर शुभमन का एक वीडियो बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ वायरल हुआ, तो लोग कयास लगाने लगे कि, सारा तेंदुलकर और शुभमन का ब्रेकअप हो गया। हालाँकि अफेयर के मामले में सारा और शुभमन ने कभी कोई बात नहीं की। इसके अलावा सारा अली खान और शुभमन का अफेयर भी महज अफवाह निकली।