पापा गोविंदा की कार्बन कॉपी हैं उनके बेटे यशवर्धन, लुक्स पर मरती है लाखों लड़कियां : Photos

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘हीरो नंबर वन’ कहे जाने वाले सुपरस्टार गोविंदा का 90 के दशक में जलवा रहा है। गोविंदा एक ऐसे कलाकार रहे हैं जो कॉमेडी, डांस, इमोशन और एक्शन से भरपूर है। जब भी उनकी फिल्में रिलीज होती थी तो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती थी। इतना ही नहीं बल्कि लोगों के बीच में भी गोविंदा का एक अलग ही क्रेज देखने को मिला।
आज भले ही गोविंदा कम फिल्मों में आते हैं लेकिन फैंस के दिलों पर वह अभी भी राज करते हैं। बता दे गोविंदा की तरह ही उनके बेटे यशवर्धन भी है जो देखने में किसी हीरो से कम नहीं लगते। हाल ही में यशवर्धन की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसे देखने के बाद फैंस उन्हें गोविंदा की कॉपी बता रहे हैं।
बता दें, बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम करने के बाद गोविंदा ने सुनीता आहूजा के साथ शादी रचाई। सुनीता और गोविंदा के दो बच्चे हैं जिनमें बेटे का नाम यशवर्धन है जबकि बेटी का नाम नर्मदा (टीना) आहूजा है। गोविंदा के दोनों ही बच्चे पॉपुलर स्टार किड्स है जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि यशवर्धन काफी हद तक अपने पिता गोविंदा से मिलते हैं। वह दिखने में काफी हैंडसम, डेसिंग और स्मार्ट है। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और कई लड़कियां उनकी दीवानी है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यशवर्धन जल्द ही इंडस्ट्री में कदम रखने वाले हैं। हाल ही में यश की एक तस्वीर सामने आई थी जिसे देखने के बाद यूजर ने कमेंट किया था कि, “आप अपकमिंग सुपरस्टार हैं और अपने पिता की कार्बन कॉपी हैं।” तो वहीं एक अन्य ने लिखा है, “पापा की तरह क्यूट”।
पछले दिनों गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा था कि, “यशवर्धन की पहली फिल्म के लिए कुछ अच्छे प्रोडक्शन हाउस और एक अच्छी सी स्टोरी की की तलाश कर रहे हैं। मेरा बेटा डेब्यू करने के लिए काफी तैयारी कर रहा है। बॉडी बनाने से लेकर डांस और एक्टिंग सीख रहा है। हम जल्द ही उसे लॉन्च कर देंगे। ”
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यशवर्धन ने लंदन से एक्टिंग और फिल्म का कोर्स किया है। इसके अलावा वह मशहूर डायरेक्टर साजिद नाडियावाला के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं जिसमें ‘किक-2’, ‘डिशूम’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्में शामिल है।
हाल ही में यश अपने पिता गोविंदा के साथ ‘इंडियन आइडल’ के सेट पर आए थे जहां दोनों ने जमकर डांस किया था। दोनों बाप बेटे को इस तरह देखकर फैंस काफी खुश हुए थे।
View this post on Instagram
ख़ास बात ये हैं कि, गोविंदा में आज भी वहीं एनर्जी देखने को मिलती है जो उनकी फिल्मों में हुआ करती थी। फैंस उनके बेटे के साथ-साथ गोविंदा को भी दोबारा फिल्मों में देखने के लिए उत्साहित है।