Video: बॉयफ्रेंड साथ होटल में थी बीवी, पति ने रंगेहाथ पकड़ा, 1 मिनट में बरसाई 31 चप्पल

प्रेम की निशानी ‘ताजमहल’ की नगरी आगरा को प्यार की नगरी भी कहा जाता है। हालांकि यहां कुछ ऐसी प्रेमी जोड़े भी हैं जो अपने पति या पत्नी को धोखा देकर चोरी छिपे मिल रहे हैं। अब ऐसा ही एक वाक्या थाना ताजगंज के एक होटल में देखने को मिला है।
यहां एक पत्नी अपने बॉयफ्रेंड संग होटल के अंदर प्रेम प्रसंग चला रही थी, तभी वहां उसका पति आ धमका। पति ने जब अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में उसके प्रेमी की बाहों में देखा तो आपा खो दिया। इसके बाद वो पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ चप्पल बरसाने लगा। अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है।
होटल में प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ाई बीवी
दरअसल ताजगंज क्षेत्र में रहने वाली एक शादीशुदा महिला का अपने बॉयफ्रेंड संग अफेयर चल रहा था। ऐसे में वो यहां स्थित एक होटल में प्रेमी संग परम प्रसंग करने आई हुई थी। बताया जा रहा है कि इस होटल में बिना आईडी के कमरे दे दिए जाते हैं। हालांकि महिला का प्लान तब फेल हो गया जब होटल के कमरे में उसका पति आ गया। पति ने जब अपनी बीवी को गैर-मर्द की बाहों में देखा तो भड़क गया। उसने पत्नी और उसके प्रेमी दोनों की चप्पल से पिटाई कर दी। उधर बीवी ने भी बदले में पति को कई अपशब्द बोले।
पुलिस ने नहीं लिया कोई एक्शन
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि हमारे पास अभी तक इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं आई है। हालांकि मीडिया से मिली जानकारी के बाद इसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही एसपी ने अनैतिक धंधे में लिप्त होटलों और लोगों पर कार्रवाई की बात भी कही।
देखें वीडियो
दरअसल यहां आगरा में कोरोना महामारी के चलते पर्यटन उद्योग तंगी से गुजर रहा है। ऐसे में अधिकतर होटल और फार्म हाउस के मालिक अपना खर्चा निकालने के लिए कमरे दूसरों को किराए पर दे रहे हैं। हालांकि कुछ ने मुनाफा कमाने के लिए होटलों में वेश्यावृत्ति और युवाओं को अय्याशी के लिए कमरे किराए पर देना शुरू कर दिए। ऐसा कर होटल के मालिक को काम समय में कमरे का अधिक किराया मिल जाता है। इस बीच यदि कोई पुलिस कार्रवाई होती है तो किरायेदार का नाम बदल दिया जाता है। इसके बाद वह होटल दोबारा संचालित होने लगता है।
वैसे इस वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है? क्या आपने कभी ऐसा नजारा देखा है?