पापा आए तो छिप गया कामचोर बेटा, फिर नन्हीं बेटी ने की पापा की सेवा, प्यार से खिलाया खाना -Video

कहते हैं वह बड़े किस्मत वाले होते हैं जिन्हें बेटियाँ मिलती है। आपको समाज में कुछ पिछड़ी सोच के लोग मिल जाएंगे जो बेटियों को बोझ समझते हैं। उनके पैदा होने पर खुशी नहीं मनाते हैं। लेकिन सच तो ये है कि बेटियाँ बेटों से लाख गुना बेहतर होती हैं। यह बेटों की तुलना में अपने माता पिता का ज्यादा ध्यान रखती हैं। खासकर पापा के बेहद करीब होती हैं।
पिता की सेवा करती दिखी नन्हीं बेटी
बेटियों के महत्व को बताता हुआ एक वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाई बहन खेल रहे होते हैं। तभी उन्हें पापा के आने की आहात होती है। ऐसे में बेटा चादर ओढ़कर सो जाता है। ताकि उसे पिता का कोई काम ना करना पड़े। लेकिन बेटी काम से थके हारे आए अपने पिता की सेवा में लग जाती है।
यह छोटी सी बेटी पहले अपने पापा के हाथ मुंह धुलवाती है। फिर उनके लिए चटाई बिछाती है। फिर खाना परोसती है। अंत में वह खुद भी पापा की गोद में बैठकर आराम से उनके हाथ से खाना खाती है। पापा भी अपनी बेटी की ये सेवा भक्ति देखकर खुश होते हैं। वहीं कामचोर बेटे को सोने की एक्टिंग करता देख निराश होते हैं।
देखकर पिघल गया लोगों का दिल
बाप और बेटी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को @Munnas3436 नाम के ट्विटर अकाउंट ने साझा किया है। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा – ऐसी होती हैं बेटियां… प्यार त्याग तपस्या की देवी होती हैं बेटियां… जय मां भारती जय मां भगवती जय श्री राम जी की’।
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी बड़ी दिलचस्प प्रतिक्रियाएं दी। एक यूजर ने कहा “बेटियाँ सबसे प्यारी होती हैं।” दूसरे ने लिखा “यह वीडियो भले स्क्रिप्टेड हो लेकिन इस बात में पूरी सच्चाई है कि बेटियाँ बेटों से ज्यादा अच्छी और केयरिंग होती है।” एक शख्स कहने लगा “इसलिए तो हम बेटियों को देवी का रूप कहते हैं।”
यहां देखें वीडियो
ऐसी होती हैं बेटियां… प्यार त्याग तपस्या की देवी होती हैं बेटियां… जय मां भारती जय मां भगवती जय श्री राम जी की pic.twitter.com/7Y0XrcapSQ
— Munna singh (@Munnas3436) December 21, 2022
वैसे आपको कौन सबसे ज्यादा प्यारा लगता है। बेटा या बेटी? कौन आपकी ज्यादा सेवा करते है? अपने जवाब हमे कमेन्ट में जरूर बताएं। साथ ही इस वीडियो को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि लोग बेटियों के महत्व को समझ सके।